विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण पर लगी रोक शिक्षा निदेशक ने शीतकालीन अवकाश से एक दिन पहले ही शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के तहत इस साल विद्यार्थी कहीं भी भ्रमण के लिए नहीं जा सकेंगे। मामले में शिक्षा मंत्री ने निदेशालय को पत्र भेजकर कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण 31 दिसंबर से पहले कराया जाए। शिक्षा मंत्री के इस पत्र के बाद शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने भी आदेश जारी कर 31 दिसंबर से पहले भ्रमण कराने के निर्देश जारी कर दिया। हालांकि 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया। इस वजह से अब इस शिक्षा सत्र में शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों को नहीं ले जाया जा सकेगा। आगामी शिक्षा सत्र में ही शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम तय कर सकेंगे। जाट ने अपने आदेश में बताया कि शैक्षिक भ्रमण पर रोक लगा दी गई है। इस समय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए है। ऐसे में कोई भ्रमण कार्यक्रम नहीं हो पाएगा।