फैसला सुनाए जाने के बाद पीडि़ता के माता-पिता ने न्यायाधीश को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। हालांकि अभियुक्तों के परिवार के सात जनों को दोषमुक्त किए जाने पर मां का कहना था कि इनको भी सजा दिलाने की लड़ाई आगे जारी रहेगी। अदालत ने दूनी (देवली) हाल तस्वारिया निवासी कालू पुत्र रंगनाथ कालबेलिया और भाई कान्हा नाथ को फांसी की सजा सुनाई है।
विशिष्ट लोक अभियोजक महावीर सिंह ने अभियुक्तों के खिलाफ 43 गवाह और 223 दस्तावेज पेश कर आरोप साबित किया। विशिष्ट लोक अभियोजक सिंह का कहना था कि दोषमुक्त किए लोगों के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।
रक्षक ही भक्षक बन गए
2 अगस्त-2023 को कोटड़ी थाना क्षेत्र की किशोरी खेत पर बकरियां चराने गई। वहां कालू और भाई कान्हा ने बलात्कार किया। सिर पर लाठी मारी और मुंह दबा दिया। मरा समझ खेत से उठा डेरे में ले आए। अंधेरा होने के बाद कोयला भट्टी में किशोरी को जिंदा जला दिया। दोनों अभियुक्त परिवार समेत पीड़िता के खेत के निकट डेरा डालकर रहते थे। किशोरी के परिजन दोनों पर विश्वास करते थे और कई बार बेटी की सुरक्षा उन पर छोड़कर गए। इस मामले में नौ जनों को गिरफ्तार किया था। तीन बाल अपचारी निरूद्ध हुए थे। पुलिस ने एक माह में अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया था। एफएसएल समेत कई रिपोर्टों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया था। अदालत ने दो दिन पूर्व मामले में सात जनों को दोषमुक्त कर दिया था। दोनों अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया था। इनकी सजा पर फैसले की तारीख सोमवार मुकर्रर की गई थी।
माता-पिता को दस-दस लाख देने की अनुशंसा
अदालत ने फैसले में पीड़ित प्रतिकर स्कीम में माता-पिता को दस-दस लाख रुपए दिलाने की अनुंशसा की। फैसले में कोर्ट ने उल्लेख किया कि अभियुक्तों का यह पिशाची कृत्य है। इसके लिए मृत्यृदंड देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।