जानकारी के मुताबिक शाहपुरा में श्रीजी मंदिर व मथुराधिश मंदिर के बीच स्थित चमना बावड़ी के सामने बने बड़े चौक में अस्थाई खाली पड़े गणेश पंडाल के बाहर व अंदर किसी जानवर के अवशेष पाए गए। अनंत चतुर्दशी पर यहां मंगलवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम हुआ था। लेकिन, सुबह टेंट कर्मी सामान लेने आए तो जानवरों के तीन अवशेष मिलने पर आयोजकों को सूचना दी।
सूचना पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी मौके पर पहुंचे और फोन पर कलक्टर को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी तथा थानाधिकारी राजकुमार बिरला मौक़े पर पहुंचे। पुलिस ने पंडाल में बिखरे अवशेषों हटवाया। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने घटना की जांच के आदेश दिए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।
घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त
इधर, पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने लोगों से समझाइश की। लेकिन, गुस्साए लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने और पूरे मामले का खुलासा करने की मांग पर अड़े हुए है। शाहपुरा में पुलिस की हर स्थिति पर नजर
बता दें कि शाहपुरा जिले के जहाज़पुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटना पर जमकर बवाल हुआ था। ऐसे में आज सामने आई घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है। पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।