scriptराजस्थान में उल्टी बहने लगी ये नदी, 30 साल बाद हुआ ऐसा चमत्कार; जानकर आप रह जाएंगे हैरान | Rajasthan Monsoon 2024: Water came in Khari river of Rajasthan after 30 years | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में उल्टी बहने लगी ये नदी, 30 साल बाद हुआ ऐसा चमत्कार; जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Rajasthan Monsoon 2024: भीलवाड़ा-अजमेर जिले की सीमा से होकर गुजर रही नदी इस बार उल्टी चाल पकड़े हुए है। तीस साल बाद यह संयोग देखने को मिला है।

भीलवाड़ाAug 31, 2024 / 10:03 am

Anil Prajapat

Khari River
राकेश यादव

Bhilwara News: कुदरत का करिश्मा कहे या प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा। कारण जो बने हो इस बार खारी नदी चार किलोमीटर उल्टी दिशा में बहकर किसानों के वरदान बन गई है। सुनने में अजीब लग रहा। सच्चाई है कि भीलवाड़ा-अजमेर जिले की सीमा से होकर गुजर रही खारी नदी इस बार उल्टी चाल पकड़े हुए है। इससे क्षेत्र के जलस्त्रोत रिचार्ज होने से सिंचाई के साथ पेयजल का पर्याप्त बंदोबस्त हो गया है। नदी के उल्टे बहने से ग्रामीणों के लिए कौतूहल बना हुआ है। इसका बड़ा कारण बजरी माफिया रहे हैं। अंधाधुंध अवैध बजरी दोहन होने से नदी का मूलस्वरूप बिगड़ गया है।
दरअसल, खारी नदी का उद्गम राजसमंद जिले से है। वहां से बहकर आसींद, गुलाबपुरा होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धानेश्वर धाम को पार करते हुए शाहपुरा जिले से होकर बनास नदी में मिलती है। हुरड़ा क्षेत्र के राजस्व गांव खाती खेड़ा खारी नदी के किनारे पर है। गांव से सटकर नदी में एनिकट बना है। अजमेर जिले के नगर गांव से एक बरसाती नाला भी इस एनिकट में आकर गिरता है। यहां से खारी नदी पूर्व दिशा की ओर बहते हुए धानेश्वर धाम जाती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 17 नए जिलों पर बड़ा अपडेट, इन नए जिलों पर मंडराया संकट!

एनिकट से आगे नहीं बढ़ी, तीस साल बाद संयोग

पिछले दो दिनों से नदी एनिकट से आगे नहीं जाकर विपरीत दिशा में यानि पश्चिम दिशा की ओर बह रही। उल्टी चली नदी खाती खेड़ी से चार किलोमीटर चलकर हुरड़ा के मोक्षधाम घाट के नजदीक कच्चे एनिकट तक पहुंच गई। इससे पूरे सेजा क्षेत्र के जलस्त्रोत रिचार्ज हो गए। तीस साल बाद यह संयोग देखने को मिला जबकि इतनी बरसात नहीं होने के बावजूद नदी उल्टी चाल चल रही।
Khari River

मूल सतह हुई नीचे और ढलान विपरीत दिशा में

इस चमत्कार के पीछे ग्रामीण प्रकृति से छेड़छाड़ मान रहे हैं। बजरी माफिया ने नदी में पानी नहीं आने से इसे इस कदर खोदकर बजरी का उठाव किया कि नदी की मूल सतह नीचे हो गई और नदी का ढलान विपरीत दिशा में हो गया। इससे नदी इस समय उल्टी बह रही है।
यह भी पढ़ें

Bisalpur News: बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, …तो इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

बजरी माफिया का हाथ

नदी के स्वरूप को बिगाड़ने में बजरी माफिया का बड़ा हाथ है। पानी की तासीर है कि जहां-जहां गड्‌ढे होते हैं पानी लो लेवल की ओर आगे बढ़ता है। नदियों में रेत के कण जरूरी है।
-देवेन्द्र देराश्री, पूर्व अभियंता, जल संसाधन विभाग

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में उल्टी बहने लगी ये नदी, 30 साल बाद हुआ ऐसा चमत्कार; जानकर आप रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो