राजस्थान के 17 नए जिलों पर बड़ा अपडेट, इन नए जिलों पर मंडराया संकट!
एनिकट से आगे नहीं बढ़ी, तीस साल बाद संयोग
पिछले दो दिनों से नदी एनिकट से आगे नहीं जाकर विपरीत दिशा में यानि पश्चिम दिशा की ओर बह रही। उल्टी चली नदी खाती खेड़ी से चार किलोमीटर चलकर हुरड़ा के मोक्षधाम घाट के नजदीक कच्चे एनिकट तक पहुंच गई। इससे पूरे सेजा क्षेत्र के जलस्त्रोत रिचार्ज हो गए। तीस साल बाद यह संयोग देखने को मिला जबकि इतनी बरसात नहीं होने के बावजूद नदी उल्टी चाल चल रही।मूल सतह हुई नीचे और ढलान विपरीत दिशा में
इस चमत्कार के पीछे ग्रामीण प्रकृति से छेड़छाड़ मान रहे हैं। बजरी माफिया ने नदी में पानी नहीं आने से इसे इस कदर खोदकर बजरी का उठाव किया कि नदी की मूल सतह नीचे हो गई और नदी का ढलान विपरीत दिशा में हो गया। इससे नदी इस समय उल्टी बह रही है।Bisalpur News: बीसलपुर बांध को लेकर बड़ी खबर, …तो इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
बजरी माफिया का हाथ
नदी के स्वरूप को बिगाड़ने में बजरी माफिया का बड़ा हाथ है। पानी की तासीर है कि जहां-जहां गड्ढे होते हैं पानी लो लेवल की ओर आगे बढ़ता है। नदियों में रेत के कण जरूरी है।-देवेन्द्र देराश्री, पूर्व अभियंता, जल संसाधन विभाग