scriptडिप्टी CM दिया कुमारी का बड़ा एलान, राजस्थान के इस जिले में बनेगा ‘टेक्सटाइल हब’ | rajasthan Deputy CM Diya Kumari big announcement Textile Hub built in bhilwara district of Rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

डिप्टी CM दिया कुमारी का बड़ा एलान, राजस्थान के इस जिले में बनेगा ‘टेक्सटाइल हब’

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बड़ा एलान किया है। जानें ….

भीलवाड़ाSep 22, 2024 / 11:33 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के भीलवाड़ा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के लिहाज से विश्व के नक्शे पर है, लेकिन यहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा हिस्सा कृषि का है। उद्योगों में मुबई और हैदराबाद जैसे शहर काफी आगे हैं। इस स्थिति को बदलना होगा।
उप मुख्यमंत्री शनिवार को लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश क्षेत्रीय समेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाना चाहते हैं। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। राजस्थान इस देश का ही नहीं, विश्व का ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा। भीलवाड़ा टेक्सटाइल हब है। यहां टेक्सटाइल पार्क बनेगा।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार आज FREE करवाएगी ये काम

क्वालिटी व इनोवेशन पर देना होगा जोर

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि स्विट्जरलैंड के उद्यमियों ने अपनी क्वालिटी व इनोवेशन पर ध्यान दिया। इसके कारण वे आगे हैं। राजस्थान व भारत में भी इस पर ध्यान देना होगा। राठौड़ ने घोषणा कि स्टोनमार्ट अब 2026 से लद्यु उद्योग भारती करेगा।
वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा व उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने भी सबोधित किया। इस दौरान लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से स्वयंसिद्धा पोस्टर का विमोचन किया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान को 45 दिन बाद मिलेगी ये खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने किया दावा

Hindi News/ Bhilwara / डिप्टी CM दिया कुमारी का बड़ा एलान, राजस्थान के इस जिले में बनेगा ‘टेक्सटाइल हब’

ट्रेंडिंग वीडियो