scriptप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: अब फर्जीवाड़े की गैस मारने लगी है बदबू | Prime Minister Ujjawala Yojana in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: अब फर्जीवाड़े की गैस मारने लगी है बदबू

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाOct 03, 2018 / 07:37 pm

tej narayan

dindori

Prime Minister Ujjawala Yojana in bhilwara

भीलवाड़ा/ बीगोद।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कई गैस एजेंसियां अब कनेक्शन में गड़बड़ी का खेल करने लगी हैं। इसके लिए कुछ एजेंसियां ई-मित्र केन्द्रों की साठगांठ से लाभार्थियों के डाटा तक चोरी किए जा रहे हैं। ये डाटा बाद में फर्जी तरीके से केवाईसी फार्म में फीड कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में दर्शाए जा रहे हैं। गड़बड़ी का यह खेल मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्र में खेला जा रहा है। इतना ही नहीं जिले में कुछ नई गैस एजेसिंया अपने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए ये फर्जी दांव लगा रही है। माण्डलगढ़ क्षेत्र में तो ये गड़बड़झाला उजागर होने के बाद उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर उपखंड अधिकारी तक पहुंचे हैं।

एसडीएम को शिकायत
एजेंसियों द्वारा डाटा चोरी करने के मामले को लेकर मांडलगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को भी ज्ञापन दिया। बरुखेड़ा के कंजर कॉलोनी की गोगादेवी के कंज्यूमर नम्बर 80042363 व फूमा देवी के कंज्यूमर नम्बर 75368968 हैं। उन्होंने साल पहले काछोला की गैस एजेंसी में आवेदन किया था, परन्तु अब तक कनेक्शन नहीं मिला। जानकारी ली गई तो सामने आया कि दोनों के नाम से जारी हुए कनेक्शन का लाभ अन्य किसी व्यक्ति ने उठा लिया और सब्सिडी दोनों महिलाओं के बैंक खाते में आ रही है।

ये हैं डाटा चोरी के मामले

उज्ज्वला योजना के तहत शाहपुरा, सवाईपुर व काछोला में गैस एजेंसियों द्वारा ई मित्र केंद्रों से लोगों के आधार, भामाशाह एवं राशन कार्ड की जानकारी केवाईसी में भरी जा रही है। भीलवाड़ा समेत कई तहसीलों में भी लोगों की केवाईसी कुछ नई गैस एजेंसी द्वारा भर दी गई और लोगों को कनेक्शन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस फर्जी खेल से एजेंसियों की उपभोक्ता संख्या का ग्राफ बढ़ रहा है, तो योजना में भी लाभार्थियों की संख्या बढ़ी हुई नजर आ रही है। इससे अनुदान राशि में भी गड़बड़ी के खेले होने लगे हैं। इसी प्रकार जालिया, बीगोद, खटवाड़ा, सिंगोली सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीणों के भी डाटा चोरी कर गैस एजेंसियों द्वारा केवाईसी भरने की शिकायतें हैं।
ये भी हैं फायदे
जो बीमारियां खाना बनाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से होती हैं, उज्ज्वला से इसमें कमी आने की सम्भावना है। इस प्रकार यह योजना महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने में भी सहायक सिद्ध होगी और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।

ग्रामीणों की पीड़ा
डाटा चोरी कर केवाईसी फार्म भरने के बाद लोगो को कनेक्शन लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एजेन्सी पर जाने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है।
राधा पत्नी परमेश्वर, भवानीसिंह जी का खेड़ा (बीगोद)

एजेंसी वाले बना रहे हैं दबाव
काली गुर्जर पत्नी खाना निवासी जालिया, लालीदेवी पत्नी प्रेमचंद निवासी देवनारायण का झुपड़ा, धन्नी गुर्जर पत्नी रामचंद्र गुर्जर निवासी मोहनपुरा, लाडू देवी पत्नी छोटू बलाई निवासी जालिया, शांति गुर्जर पत्नी भेरू गुर्जर निवासी भारलिया सहित कई महिलाओं ने बताया कि काछोला भारत गैस एजेंसी पर आवेदन नही किया। इसके बावजूद उन पर गैस कनेक्शन लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उनके कथित आवेदन भी निरस्त नहीं किए जा रहे हैं।

एजेंसियों पर हो रहा है फर्जीवाड़ा
गैस एजेंसियों द्वारा क्षेत्र में उज्ज्वला योजना में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इससे योजना सफल नहीं हो पा रही है एवं लोगो मे नाराजगी बढ़ रही है। इसकी जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
हरिश्चंद्र भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष

जांच के निर्देश
गैस एजेंसियों द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला आया है जिसके जांच के निर्देश दिए गए है।
त्रिलोकचंद मीणा, उपखंड अधिकारी, मांडलगढ


सीधी भूमिका नहीं
यह योजना गैस एजेंसी व गैस कम्पनी की कड़ी है, रसद विभाग की इसमें सीधी भूमिका नहीं है। योजना के लाभार्थियों को जांच के बाद ये कनेक्शन दिए जा रहे है, एेसे में गड़बड़ी की संभावना नाम मात्र की है, क्यूंकि किसी के नाम से कनेक्शन लेने की स्थिति में अनुदान की राशि उसके ही खाते में ही जाएगी, इसके बावजूद कोई शिकायत है जो जांच की जाएगी।
अमरेन्द्र मिश्रा, जिला प्रवर्तन अधिकारी (रसद)

Hindi News / Bhilwara / प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: अब फर्जीवाड़े की गैस मारने लगी है बदबू

ट्रेंडिंग वीडियो