bell-icon-header
भीलवाड़ा

शर्मनाक: जमीन विवाद के कारण गर्भवती महिला को टीन पर फेंका, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, 11 लोगों पर केस

शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के काबरी गांव में खेत के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में एक महिला को उसके ही परिवार के लोगों ने टीन पर फेंक दिया।

भीलवाड़ाJul 31, 2023 / 04:57 pm

Nupur Sharma

भीलवाड़ा/पत्रिका। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के काबरी गांव में खेत के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में एक महिला को उसके ही परिवार के लोगों ने टीन पर फेंक दिया। इससे महिला के गर्भ में पल रही 5 माह की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें

जेठ से दूसरी शादी करने का दबाव, महिला और बच्चे को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

क्षेत्र के काबरी निवासी कैलाश प्रजापत ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि काबरी में उसकी और उसके परिवार की जमीन है। जहां पर खेत पर आते-जाते उसके काका जमनालाल प्रजापत व उनके परिवार वाले हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते हैं।

उन्होंने उसके खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया। उसके काका को रास्ते के लिए कहा तो 11 जुलाई को उसका काका काबरी निवासी जमनालाल, रमेश, कालू, शिवराज, पप्पू, रामप्रसाद, कमलेश,गीता, लाड़, ममता और छीतर ने हम सलाह होकर कैलाश के मकान में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें

जिला बनाने की घोषणा ने बढ़ाई शाहपुरा में जमीन की कीमतें, बेसब्री से कर रहे नोटिफिकेशन का इंतजार

इस दौरान उसकी पत्नी छोटी देवी जो गर्भवती थी बीच-बचाव करने लगी तो जमनालाल ने उसकी पत्नी को उठाकर लोहे के टीन पर फेंक दिया। जिससे उसके व उसके गर्भ में बच्चे को चोट आई। तब से उसकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात को उसकी पत्नी को दर्द होने पर उसे महुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी पत्नी के करीब 5 महीने की मृत बच्ची पैदा हुई।

Hindi News / Bhilwara / शर्मनाक: जमीन विवाद के कारण गर्भवती महिला को टीन पर फेंका, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, 11 लोगों पर केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.