जिले में यह सामने आया कि बिना लाइसेंस के जरूरतमंदों को उच्च ब्याज दर पर ऋण देकर मनमानी राशि वसूलने, समय पर रकम नहीं चुकाने पर भारी जुर्माना लगा अचल संपत्ति हड़पने, मारपीट, व्यथित व्यक्ति के आत्महत्या करने की घटनाएं हाल में हुई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोरों व ब्याज-माफिया के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया। सूदखोरों की अवैध गतिविधियों के बारे में सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखियों, ग्राम रक्षक और पुलिस मित्रों की बैठकों में आमजन को जागरूक किया जाएगा। ऐसी शिकायत प्राप्त होते ही सूदखोरों और ब्याज माफिया पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि सूदखोरों व ब्याज माफिया की अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर या व्हाट्सएप नंबर 87648-57007 पर जानकारी देकर सहायता ले सकते हैं। पीड़ित चाहे तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जिले में ब्याज माफिया के चुंगल में फंसकर छह माह में सात लोग आत्महत्या कर चुके हैं। कुछ की सम्पति पर कब्जा कर परिवार समेत बेघर करने की भी शिकायतें है। कई ऐसे हैं, जो दस हजार रुपए उधार लेने के बदले, एक लाख दे चुके हैं। इसके बावजूद सूदखोर कर्जा वसूल रहे हैं।