अमृतम जलम् अभियान के तहत किया पौधरोपण
अमरगढ़ कस्बे में रविवार सुबह राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम् महाअभियान के तहत श्रमदान व पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। पत्रिका के इस अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों सहित समस्त ग्रामीणों ने 2 घंटे राजस्थान पत्रिका के बैनरतले कस्बे की गौशाला के निकट बने एनीकट की पाल पर फावड़े से मिट्टी खोदकर पाल पर डाली गई, ताकि बारिश के मौसम में एनीकट के पाल का कटाव ना हो एवं पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एनीकट की पाल के सहारे पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही सभी ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जाने वाले जनसरोकार कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया। इस अभियान के दौरान मौके पर सरपंच लक्ष्मण सिंह चपलोत, उपसरपंच अनिल पाटनी, पूर्व कृषि प्रवेशक ओमप्रकाश शर्मा, देवकरण छीपा, हरिशंकर पाराशर, अध्यापक बनवारी लाल काबरा, अध्यापक सुरेश कुमार व्यास, ओम प्रकाश काबरा, दीनदयाल माली, महावीर लौहार सहित समस्त ग्रामीण व नरेगा के श्रमिक मौजूद रहे।