Bhilwara Weather Updates: मेजा बांध अब अपने भराव क्षमता से महज पांच फीट दूर है। बांध का जलस्तर बुधवार को 25.30 फीट रहा। मानसून की मेहर से मातृकुंडिया के पानी की आवक की यहां लगातार आवक है। जानकार बताते हैं कि मातृकुंडिया से पानी की आवक जारी रही तो मेजा बांध जल्द लबालब होगा। इसकी भराव क्षमता 30 फीट है। फोटो-अरविंद हिरण, ड्रोन साभार- दिलीप छीपा।
भीलवाड़ा जिले के चन्द्रभागा, कान्याखेड़ी, डोरिया, पुर तालाब, सांगानेर तालाब व किशनावतों की खेड़ी समेत कुछ बांध और तालाब खाली है। इसकी लेवल जीरो से आगे बढ़ ही नहीं पाई है।
जिले में 29 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज
भीलवाड़ा में इस बार औसत की 29 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जिले में औसत आंकड़ा 601 मिमी है। इसके मुकाबले अब तक 777 मिमी बरसात हो चुकी है।