तेरापंथ नगर में महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय
सौ से अधिक के लगाई वैक्सीन की दूसरी डोज72 घंटे पुरानी रिपोर्ट पर ही मिलेगी तेरापंथ नगर में प्रवेश
तेरापंथ नगर में महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय
भीलवाड़ा।
तेरापंथ नगर में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास स्थल पर मंगलवार को महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ। इसमें बिमार व्यक्तियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। चिकित्सालय का उद्घाटन डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, स्वागताध्यक्ष महेन्द्र ओस्तवाल, चातुर्मास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्नमल क्षाबक ने फीता काटकर किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से महाश्रमण आरोग्यम चिकित्सालय, डेन्टल क्लिनिक, आई क्लिनिक, एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेंटर, कोविड सेंटर, ईसीजी एवं ब्लड टेस्ट और तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, महाप्रज्ञ मेडिकल्स, आचार्य तुलसी डेन्टल केयर, होम्योपैथिक चिकित्सालय की सुविधाऐं मिलेगी। चिकित्सालय के उद्घाटन के दौरान यहां आने वाले सौ से अधिक लोगों का दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिए गए। इस दौरान ट्रस्टी पंकज ओस्तवाल, महामंत्री निर्मल गोखरू, आवास संयोजक अनिल चौरडिया, प्रशासनिक समिति संयोजक राजेंद्र भलावत, तेरापंथ सभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष भेरूलाल चोरडिया, मेडिकल कमेटी के संयोजक गौतम दुग्गड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप चोरडिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल आदि मौजूद थे।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राकेश सुतरिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में आने वाले श्रावकों और श्राविकाओं को उपचार मिल सकें इसके लिए यहां पर महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें लोगों को निशुल्क उपचार के साथ अन्य कई सुविधाऐं भी प्रदान की गई है। चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया ने बताया कि तेरापंथ नगर में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की ७२ घंटे पुरानी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होने पर ही अन्दर प्रवेश दिया जाएगा।
Hindi News / Bhilwara / तेरापंथ नगर में महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय