scriptनौनिहालों के निवाले को इस हाल में देख दंग रह गए अधिकारी | Inspection of Mid Day Mill in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

नौनिहालों के निवाले को इस हाल में देख दंग रह गए अधिकारी

मिड डे मिल का निरीक्षण

भीलवाड़ाFeb 27, 2019 / 09:59 pm

tej narayan

Inspection of Mid Day Mill in bhilwara

Inspection of Mid Day Mill in bhilwara

भीलवाड़ा / माण्डल।

सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक मीणा व नोडल अधिकारी विनीत शर्मा ने केरिया व लुहारिया क्षेत्र के विद्यालयों में मिड डे मिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीस बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गैस कनेक्शन होते हुए भी पोषाहार चूल्हे पर लकड़ी जला कर पका रहे थे। जिसके लिए फटकार लगाई व पोषाहार को चख कर गुणवत्ता परखी। साथ ही पोषाहार के स्टॅाक, साफ-सफाई आदि के दिशा-निर्देश दिए। लूहारिया में व्यवस्थाएं सही पाई गई।
भीलवाड़ा शहर के गांधीनगर राउप्रावि में बुधवार को उपखंड अधिकारी टीना डाबी ने मिड डे मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मिड डे मिल वितरण के बारे में शिक्षकों को निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसा। उन्होंने खुद पोषाहार को चख कर उसकी गुणवत्ता परखी। साथ ही पोषाहार के स्टॅाक, साफ-सफाई आदि के दिशा-निर्देश दिए।

Hindi News / Bhilwara / नौनिहालों के निवाले को इस हाल में देख दंग रह गए अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो