scriptBhilwara news : आठवीं तक के स्कूल अब नौ को खुलेंगे | Bhilwara news: Schools up to class VIII will now open on 9th | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : आठवीं तक के स्कूल अब नौ को खुलेंगे

शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया

भीलवाड़ाJan 07, 2025 / 11:22 am

Suresh Jain

Schools up to class VIII will now open on 9th

Schools up to class VIII will now open on 9th

Bhilwara news : जिले में सर्दी को देखते हुए कलक्टर ने शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। अब पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में 7 व 8 जनवरी को अवकाश रहेगा। कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलें खुलेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कलेक्टर को छुट्टियां करने और समय बदलने का अधिकार सोमवार को दिया था। इसके बाद भीलवाड़ा कलक्टर नमित मेहता ने दो दिन का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया। अब दो दिन आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों में पढ़ाई होगी। जिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, वहां शिक्षकों को स्कूल जाना होगा।
डीएलएड परीक्षा की तिथियों पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर और माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को डीएलएड परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की। पत्र में लिखा कि शिविरा पंचांग में 17 व 18 जनवरी को प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन अवकाश है। इसके बावजूद डीएलएड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ऐसे में शिक्षकों के लिए यह दुविधा है। डीएलएड परीक्षा की तिथि को 17 व 18 जनवरी के स्थान पर किसी दूसरी तिथियां में कराने की मांग की।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र देकर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से जारी डीएलएड परीक्षाओं के कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष नियमित/पूर्ववर्ती परीक्षा तथा पूरक द्वितीय अवसर 2024 की 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान शिक्षण तथा विज्ञान शिक्षण की परीक्षाएं आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया गया है। इसी तरह डीएलएड प्रथम वर्ष प्रोन्नत व प्रोन्नत द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 17 जनवरी को कला शिक्षा तथा 18 जनवरी को सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी विषय के पेपर की परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रतिवर्ष शिक्षकों के लिए होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तरह इस वर्ष भी शिविरा कैलेंडर के अनुसार राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित है। इन दो दिनों में शिक्षक राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों में भाग लेंगे या फिर डीएलएड की परीक्षाएं कराएंगे इसे लेकर वे असमंजस में हैं। संगठन ने परीक्षा तिथी में परिवर्तन की मांग की है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : आठवीं तक के स्कूल अब नौ को खुलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो