नकल रोकने को कड़ी सुरक्षा परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन और नकल के रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें दो पुरुष और दो महिला सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी।केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाएगी।
ब्लैक लिस्टेड कर्मी नहीं लगाएंगे परीक्षा केंद्रों पर ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की नहीं लगाया जाएगा। निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की परीक्षा केंद्रों पर एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस प्रकार, शिक्षा विभाग ने रीट परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिए हैं।