139: एक नंबर, फायदे अनेक
- आपकी सीट पर अन्य कोई बैठा है और सीट छोड़ नहीं रहा है तो 139 पर शिकायत करें। टीटी व आरपीएफ जवान आएंगे व आवंटित सीट दिलाएंगे।
- गंदगी और अन्य समस्याओं की शिकायत भी इसी नंबर पर की जा सकती है।
- शिकायत के बाद स्टेटस जानना है तो 139 पर कॉल कर सकते हैं। -रेल कहां चल रही है व माल-पार्सल के बारे में पूछताछ का मिलेगा जवाब।
- 30 दिन में चयनित घटना तिथि के लिए माल/पार्सल आदि की पूछताछ और शिकायत की जा सकती है।
- यात्री चयनित घटनाओं की शिकायत कर सकता है। यहां घटना के दिन व चार दिन की घटनाओं की शिकायत की जा सकती है। यात्रियों को ट्रेन नंबर के बाद अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम या पीएनआर नंबर दर्ज करने होंगे।
- किसी सीट के पास वाला चार्जिंग प्वाइंट काम नहीं कर रहा है तो शिकायत कर सकते हैं। अगले स्टेशन पर इंजीनियर आएगा और चलती गाड़ी में प्वाइंट दुरुस्त करेगा।
1323 नंबर से मंगवाए खाना
यात्री आईआरसीटीसी के 1323 नंबर पर कॉल कर पसंद का खाना मंगवा सकते हैं। यह सेवा सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलती है। जो यात्री को सीट पर ही भोजन उपलब्ध करवाती है।