scriptशाहपुरा की फड़ पर नए जमाने की छाप | Imprint of the new era on the Phad of Shahpura | Patrika News
भीलवाड़ा

शाहपुरा की फड़ पर नए जमाने की छाप

Phad of Shahpura राजस्थान के शाहपुरा जिले की फड़ पेंटिंग प्रदेश ही नहीं समूची दुनिया में छाप छोड़ रही है। शादी समारोह हो या बड़े आयोजन व हर खास मौके पर फड पेंटिग मेहमानों का खास तोहफा होता है।

भीलवाड़ाFeb 07, 2024 / 06:40 pm

Narendra Kumar Verma

शाहपुरा की फड़ पर नए जमाने की छाप

शाहपुरा की फड़ पर नए जमाने की छाप

राजस्थान के शाहपुरा जिले की फड़ पेंटिंग प्रदेश ही नहीं समूची दुनिया में छाप छोड़ रही है। शादी समारोह हो या बड़े आयोजन व हर खास मौके पर फड पेंटिग मेहमानों का खास तोहफा होता है। ड्राइंग रूम से लेकर महलों तक फड चित्रकला शोभा बढ़ा रही है। शाहपुरा में फड़ कला को लेकर जोशी चतारा परिवार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

कैनवास पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग
फड़ चित्रकला10वीं शताब्दी में शुरू की गई एक भारतीय पारंपरिक लोक कला है, शाहपुरा में सोलहवीं पीढ़ी के कलाकार पूर्वजों की कला को आगे बढ़ा रहे हैं। सूत से बने कैनवास पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके लोक देवता पाबूजी महाराज का चित्रण और लोक देवता देवनारायण की जीवनी का चित्रण किया जाता है।

मेवाड़ का 1500 साल का इतिहास
भोपा पारंपरिक लोक गायन और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लोकगीतों के माध्यम से कहानी सुनाता है। समय के साथ यह कला नए विषयों को चित्रित करने लगी है, शाहपुरा में अभिषेक जोशी एवं अन्य चित्रकारों ने फड शैली में मेवाड़ का 1500 साल का इतिहास कैनवास पर उकेरा है।

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ
जिसे लिम्का बुक, अमेरिका बुक सहित 15 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड पुस्तकों में स्थान मिला है। हाल ही में कोरोना संकटकाल की थीम पर एक फड़ पेंटिंग जिसे जवाहर कला केंद्र,जयपुर की ऑनलाइन प्रतियोगिता और रशिया-इंडिया कल्चरल एक्सचेंज की अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रही है।

फड चित्रकला विरासत में मिली
फड चित्रकार अभिषेक जोशी बताते है कि फड चित्रकला उन्हें विरासत में मिली। युवा साथियों के साथ अब नए जमाने के स्वरूप में भी ढाल रहे है। हाड़ा रानी, महाराणा प्रताप की जीवनी, पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी, ढोला मारू की प्रेम कहानी, भगवान विष्णु के 10 अवतार आदि फड़ पेंटिंग शैली में समसामयिक विषयों पर कई पेंटिंग भी बनाई हैं।

Hindi News / Bhilwara / शाहपुरा की फड़ पर नए जमाने की छाप

ट्रेंडिंग वीडियो