शहर में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। उमस और गर्मी से निजात मिली। शाम साढ़े तीन बजे बाद घटाएं छा गई। आकाशीय बिजली चमकने के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। इससे एक बारगी अंधेरा छा गया। करीब आधा घंटे तक तेज बरसात हुई। उसके बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर चलता रहा। तेज बरसात के कारण नाले उफान पर आ गए। इससे कई जगह सड़कें दरिया बन गई। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश से तापमापी का पारा गिर गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। उधर, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात हुई। जिले के डाबला में 18 तथा बागोर में 12 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। नालों की सफाई पर ध्यान नहीं देने से शहर में शाम को हुई हल्की बरसात ने पोल खोलकर रख दी। मामूली बरसात से कई सरकारी विभागों में पानी भर गया। यहां तक की नगर परिषद परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा। परिषद के बाहर नाले का पानी अंदर घुस गया। वहां आने वाले लोगों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।