scriptMonsoon 2023: राजस्थान में यहां होने वाली है झमाझम बारिश, इतने जिलों में भारी बरसात का नया अलर्ट जारी | IMD heavy rain alert weather forecast monsoon 2023 | Patrika News
भीलवाड़ा

Monsoon 2023: राजस्थान में यहां होने वाली है झमाझम बारिश, इतने जिलों में भारी बरसात का नया अलर्ट जारी

जयपुर मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर अजमेर, दौसा, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी और भीलवाड़ा में मध्यम बारिश (Monsoon 2023) की संभावना जताई है

भीलवाड़ाAug 23, 2023 / 05:02 pm

Rakesh Mishra

imd_heavy_rain_alert.jpg
भीलवाड़ा। जयपुर मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर अजमेर, दौसा, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी और भीलवाड़ा में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस बीच विभाग के अनुसार आज को भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में भारी बारिश (Monsoon 2023) हो सकती है। इसके साथ ही अलवर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इस बीच भीलवाड़ा की बात करें तो विदाई की दहलीज पर खड़े सावन को मेघ तरबतर कर रहे है। पिछले दो-तीन दिन से उमड़-घुमड़ कर बादल आ रहे हैं, लेकिन धमाकेदार बरसात नहीं होने से लोग निराश है।
यह भी पढ़ें

महज 2 इंच के मोबाइल से चला रहे अपराध की दुनिया, सेंट्रल जेल में मच गया हड़कंप, जानिए पूरा मामला

शहर में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा। उमस और गर्मी से निजात मिली। शाम साढ़े तीन बजे बाद घटाएं छा गई। आकाशीय बिजली चमकने के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। इससे एक बारगी अंधेरा छा गया। करीब आधा घंटे तक तेज बरसात हुई। उसके बाद भी रुक-रुक कर बरसात का दौर चलता रहा। तेज बरसात के कारण नाले उफान पर आ गए। इससे कई जगह सड़कें दरिया बन गई। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

chandrayaan-3 मिशन पर दुनियाभर की निगाहें, राजस्थान में शुरु हुआ पूजा अर्चना का दौर, सॉफ्ट लैंडिंग की कामना, देखें VIDEO

बारिश से तापमापी का पारा गिर गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। उधर, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात हुई। जिले के डाबला में 18 तथा बागोर में 12 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। नालों की सफाई पर ध्यान नहीं देने से शहर में शाम को हुई हल्की बरसात ने पोल खोलकर रख दी। मामूली बरसात से कई सरकारी विभागों में पानी भर गया। यहां तक की नगर परिषद परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा। परिषद के बाहर नाले का पानी अंदर घुस गया। वहां आने वाले लोगों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Bhilwara / Monsoon 2023: राजस्थान में यहां होने वाली है झमाझम बारिश, इतने जिलों में भारी बरसात का नया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो