अस्सी घंटे इंतजार के बाद बुधवार रात मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़े पानी ने मेजा बांध के पेटे को छू लिया। अब तेजी से बांध में पानी की आवक होगी। बांध का जलस्तर बढ़ा तो इलाके में पेयजल के साथ सिंचाई का बंदोबस्त हो सकेगा। बांध में मातृकुंडिया का पानी पहुंचते ही जलदाय विभाग और आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई। इस समय मेजा बांध में करीब पौने सात फीट पानी है।
भीलवाड़ा•Aug 24, 2022 / 09:13 pm•
Akash Mathur
80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां
Hindi News / Bhilwara / 80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां