scriptदुबई में ठगी कर भारत आकर जमानत अर्जी की सुनवाई से पहले क्यों भागा एनआरई ? | Why did the NRE flee before the hearing of the bail application by fleeing India by cheating in Dubai? | Patrika News
जयपुर

दुबई में ठगी कर भारत आकर जमानत अर्जी की सुनवाई से पहले क्यों भागा एनआरई ?

अजमेर निवासी एनआरआई से 6 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार बनीपार्क निवासी एनआरआई को दुबई पुलिस भी तलाश रही है।अदालत में उसकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, उसी दौरान दुबई पुलिस का नोटिस इंटरपोल के माध्यम से डीसीपी को मिला। अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेज दिया।

जयपुरMar 11, 2017 / 10:51 am

rajesh walia

fraud

fraud

अजमेर निवासी एनआरआई से 6 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार बनीपार्क निवासी एनआरआई को दुबई पुलिस भी तलाश रही है। पांच दिन पहले गिरफ्तार नारायण वाधवानी को बनीपार्क थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। 
अदालत में उसकी जमानत पर सुनवाई होनी थी, उसी दौरान दुबई पुलिस का नोटिस इंटरपोल के माध्यम से डीसीपी को मिला। अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेज दिया। 

वाधवानी को बनीपार्क थाना पुलिस ने मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया तब वह बैंकॉक भागने की फिराक में था। उसे दुबई में रह रहे अजमेर निवासी बाबूभाई की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। वाधवानी एक जनवरी 2016 से दुबई से फरार है। वहां चार बैंकों से लोन लेकर वह रकम हड़प गया।
उसने दक्षिण भारतीय कन्हैयाशंकर से भी 6 करोड़ ठगे थे। इंटरपोल ने उसके खिलाफ नोटिस भी जारी कर रखा है। बनीपार्क थाने में उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर इंटरपोल ने डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता को सूचना दी। यह जानकारी अदालत में पेश की गई, जिसके बाद अदालत ने वाधवानी की जमानत खारिज कर दी। 

Hindi News / Jaipur / दुबई में ठगी कर भारत आकर जमानत अर्जी की सुनवाई से पहले क्यों भागा एनआरई ?

ट्रेंडिंग वीडियो