सभापति पाठक ने बताया कि पिछले सात दिवस से सफाई कर्मचारियों की जारी हड़ताल की वजह से शहर की सफाई व्यवस्था काफी बुरी स्थिति में पहुंच गई है। इस वजह से आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारीयो के साथ बैठक की गई। इसमें निर्णय किया गया कि शहर के विभिन्न कचरा स्टैंड से कचरा उठाने के लिए परिषद के लोडर, डंपर व जेसीबी ने कार्य प्रारंभ कर दिया। इस दौरान पाठक के अलावा आयुक्त हेमाराम चौधरी, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा समेत अन्य सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।