READ: डॉक्टरों की हड़ताल से भटकते मरीज, गांवों और कस्बों में हालात ज्यादा खराब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहेडि़या ने कहा कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन जल्द ही ए वन श्रेणी का रेलवे स्टेशन होगा। मुम्बई के लिए भी यहां से 20 दिसम्बर से सप्ताह में छह दिन मुम्बई के लिए अजमेर-बांद्रा ट्रेन शुरू हो जाएगी।
द्वितीय प्रवेशद्वार पर नया हाइलेवल प्लेटफार्म 580 मीटर की लम्बाई में निर्मित होगा। यहां दो प्लेटफार्म शैल्टर 300 वर्ग मीटर के दायरे में बनेंगे। इसी प्रकार प्रवेश एवं निकास द्वार कलात्मक होंगे। नया प्लेटफार्म क्षेत्र तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। यहां पर्यावरण दक्ष लाइट्स संकेतक बोर्ड व कोच गाइडेन्स सिस्टम भी होगा। सभी निर्माण कार्य मार्च 2018 में पूर्ण होना प्रस्तावित है। समूचे निर्माण कार्य पर छह करोड़ 75 लाख रुपए खर्च होंगे।
READ: मृत युवक को डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने देखा तक नहीं, डॉक्टर भागे तो गरमाया माहौल मिलेगी कई सौगात अजमेर रेल मण्डल प्रबंधक पुनीत चावला ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जल्द शुरू होने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होने द्वितीय प्रवेशद्वारा के साथ ही प्लेटफार्म संख्या तीन व चार के नव निर्माण की जानकारी दी। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि यहां गाइडस प्रणाली भी जल्द शुरू हो जाएगी और एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) की संख्या भी जल्द बढ़ाकर चार करने की बात कही। जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य विनोद मानसिंहका ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संचालन सुशील टेलर ने किया। कार्यक्रम में सलाहकार समिति सदस्य विजय लढ़ा, उपसभापति मुकेश शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ओझा, पूर्व महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा व उम्मेदसिंह राठौड़,राजकुमार आंचलिया, राजेन्द्र सिंह शेखावत, मधु शर्मा, कैलाश कृपलानी, भानू प्रताप बैरवा, सीनियर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर महेश मीणा, स्टेशन अधीक्षक सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।
आरओ प्लांट व सौलर प्लांट शुरू द्वितीय प्रवेश द्वार के अतिरिक्त वाहनों के लिए 2600 वर्ग मीटर का पार्किंग एरिया बनाया जाएगा एवं दो गेट बनाए जाएंगे एक प्रवेश तथा दूसरा निकास के लिए होगा। जिनकी चौड़ाई 10 मीटर होगी। भीलवाड़ा स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज बनेगा। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत ही आज भीलवाडा स्टेशन में 40 क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट का शुभारंभ किया गया। वही आरओ प्लांट की क्षमता 40 किलो वाट की है।