scriptअब 31 मार्च तक करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी | E-KYC for gas consumers | Patrika News
भीलवाड़ा

अब 31 मार्च तक करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी

बार-बार डाउन हो रहा सर्वर, एजेंसियों के बाहर कतारें, आमजन हो रहा परेशान

भीलवाड़ाDec 22, 2023 / 09:20 am

Suresh Jain

अब 31 मार्च तक करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी

अब 31 मार्च तक करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी

केंद्र सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी अनिवार्य की। ग्राहक इस उम्मीद में ई-केवाईसी करा रहे हैं कि सिलेंडर सस्ता मिलेगा। गैस कंपनियों में स्टाफ कम होने और सर्वर के बार-बार डाउन होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

 

कई एजेंसियों पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि झगड़े की नौबत आ गई। एजेंसी पर सुबह साढ़े आठ बजे से कतारें लगने लगी है। सर्वर की दिक्कत के चलते देर शाम तक एजेंसियों पर ई-केवाईसी के लिए लंबी कतारें देखी जा रही है। ई-केवाईसी की तारीख अब 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। पहले 31 दिसंबर आखिरी तिथि थी। तिथि 31 मार्च तक बढ़ने से उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेन्सी के संचालकों ने भी राहत की सांस ली।
गैस एजेंसियों पर लोग सुबह से ई-केवाईसी के लिए आ रहे हैं लेकिन लम्बी कतारें मिल रही है। दोपहर बारह बजे से ही सर्वर पर भार बढऩे से ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। गैस एजेन्सी के यहां आए लोगों ने बताया कि दिन का काम छोडक़र यहां आ रहे हैं। पिछले तीन दिन से यही हाल है।
वापस लौटे लोग

एजेंसी पर भी ग्राहकों की लंबी कतार लगी होने और सर्वर बंद होने पर लोग परेशान होकर लौट जाते हैं। बहुत से ग्राहक ऐसे थे जो दूर से केवल ई-केवाईसी कराने आए थे, इसलिए देर तक इसी इंतजार में बैठे रहे की सर्वर चालू होते ही काम हो जाएगा।

महिलाएं भी परेशान
दिव्यांग व महिलाएं भी परेशान होते रहे। अधिकारियों को भी सूचना पहुंच रही है। शहर में गैस एजेंसी खुलने से पहले ही उपभोक्ताओं का आना शुरू हो गया था। बुजुर्ग व महिलाएं घंटों तक यहां खड़े रहे। महिलाओं ने बताया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है। शाम को आने के लिए कहा है। अब शाम को आना मुश्किल है। इसलिए यहीं खड़े है।

Hindi News / Bhilwara / अब 31 मार्च तक करा सकेंगे गैस सिलेंडर के लिए ई-केवाईसी

ट्रेंडिंग वीडियो