माण्डल पुलिस उपाधीक्षक जगदीश राव ने बताया कि बनेड़ा थानाप्रभारी उदयसिंह मामले की जांच कर रहे है। कई लोगों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। बाल विवाह की तस्दीक हो गई है। उनके परिजनों को पहचान कर नामजद करने का प्रयास चल रहा है। बाल विवाह के समय कौन-कौन मौजूद रहा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खासतौर से बाल विवाह सम्पन्न कराने वाला पण्डित, हलवाई, टेंट और लाइट वाले के साथ वर व वधू पक्ष की गिरफ्तारी कर चालान पेश किया।