scriptSTOP CHILD MARRIAGE: परिजनों की पहचान में लगी पुलिस, बाल विवाह समय मौजूद लोगों पर होगी कार्रवाई | chid marriage in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

STOP CHILD MARRIAGE: परिजनों की पहचान में लगी पुलिस, बाल विवाह समय मौजूद लोगों पर होगी कार्रवाई

बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के खारी खेड़ा व खेड़लिया में हुए छह नाबालिगों के विवाह के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

भीलवाड़ाMay 16, 2019 / 11:06 pm

tej narayan

chid marriage in bhilwara

chid marriage in bhilwara

भीलवाड़ा।

बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के खारी खेड़ा व खेड़लिया में हुए छह नाबालिगों के विवाह के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बनेड़ा थाना पुलिस परिजनों की पहचान में जुट गई है। इसके लिए कई लोगों के बयान भी लिए गए।

माण्डल पुलिस उपाधीक्षक जगदीश राव ने बताया कि बनेड़ा थानाप्रभारी उदयसिंह मामले की जांच कर रहे है। कई लोगों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। बाल विवाह की तस्दीक हो गई है। उनके परिजनों को पहचान कर नामजद करने का प्रयास चल रहा है। बाल विवाह के समय कौन-कौन मौजूद रहा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खासतौर से बाल विवाह सम्पन्न कराने वाला पण्डित, हलवाई, टेंट और लाइट वाले के साथ वर व वधू पक्ष की गिरफ्तारी कर चालान पेश किया।
डीएसपी राव ने बताया कि मामले की जल्द जांच पूरी करने के थानाप्रभारी को निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि खारी खेड़ा व खेड़लिया में १३ मई की रात दो परिवारों में छह नाबालिग जोड़ों के बाल विवाह हुए। राजस्थान पत्रिका ने ‘नींद में लिख दिया लाडो की जिंदगी का काला अध्यायÓ शीर्षक से बुधवार के अंक में इसका खुलासा किया था। इसके बाद हरकत में आए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार रात को परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Bhilwara / STOP CHILD MARRIAGE: परिजनों की पहचान में लगी पुलिस, बाल विवाह समय मौजूद लोगों पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो