scriptमंदिर में गाय की कटी पूंछ मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप | Case of finding a severed tail of a cow in a temple - Hindu organizations warned that the accused sitting behind the curtain should be arrested or else the agitation will turn violent | Patrika News
भीलवाड़ा

मंदिर में गाय की कटी पूंछ मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Bhilwara Violence : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मंदिर में मिली कटी पूंछ के मामले में आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।

भीलवाड़ाAug 31, 2024 / 11:10 am

Supriya Rani

भीलवाड़ा. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ सूचना केन्द्र चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। एक घंटे के धरने व प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने चेताया कि पुलिस प्रशासन ने मंदिर में मिली कटी पूंछ के मामले में पर्दे के पीछे के आरोपियों को मंगलवार तक गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
bhilwara
भीलवाड़ा के इस मामले में विरोध स्वरूप गोमाता न्याय यात्रा दंड सहित निकाली जाएगी। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच संगठनों के पदाधिकारी विजय ओझा, ओमप्रकाश लढ़ा, भारत गेंगट, बालमुकुंद शर्मा, गणेश प्रजापत, शिव कुमावत, विनीत द्विदी, अमन शर्मा व मनोज सोनी आदि वक्ताओं ने मंदिर में गोवंश की कटी पूंछ फेंकने के मामले में की गई युवक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और प्रशासन को चेताया।
bhilwara
संगठन का आरोप था कि पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की गिरफ्तारी कर मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश की और समूचे मामले में लीपापोती की है। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा झंडे थाम रखे थे। मोबाइल की रोशनी में जयघोष भी हुए और गो माता के संरक्षण के नारे भी लगाए। इस दौरान सुमित खंडेलवाल, मुकेश प्रजापत, धीरज शर्मा सुशल सुवालका, रवि सोनी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / मंदिर में गाय की कटी पूंछ मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो