script450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेना है तो करना होगा ये काम, जानें पूरी प्रक्रिया | buy a gas cylinder for Rs 450 know the complete process in rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेना है तो करना होगा ये काम, जानें पूरी प्रक्रिया

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना एक सितंबर से लागू हो चुकी है। लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी।

भीलवाड़ाSep 08, 2024 / 03:06 pm

Lokendra Sainger

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना एक सितंबर से लागू हो चुकी है। इसके तहत जिले के सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार पात्र होंगे। रसद विभाग के मुताबिक पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी। उपभोक्ताओं को 450 रुपए सिलेंडर के लिए खर्च करने पडेंगे।
इससे अधिक का भुगतान करने पर अधिक भुगतान की राशि बैंक खातें में सब्सिडी के रूप में जमा होगी। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके बाद राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनआधार से सीडिंग करवाना होगा। यह कार्य नजदीकी ई-मित्र या राशन डीलर की ओर से किया जा रहा है। योजना के तहत एक माह में एक सिलेंडर मिलेगा।
यह भी पढ़ें

मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

एक से अधिक सिलेंडर खरीदने पर अतिरिक्त सिलेंडर पर सब्सिडी देय होगी। योजना के तहत सिलेंडर का उपयोग घरेलू कार्यों के लिए ही किया जा सकता है। दुरुपयोग किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई कर सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।

Hindi News/ Bhilwara / 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेना है तो करना होगा ये काम, जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो