scriptभीलवाड़ा बना रहा ऐसा धागा, जिसके कपड़े से नहीं होगी एलर्जी, विदेशों में डिमांड ज्यादा | Biggest Center Of Organic Cotton Yarn Export In Bhilwara Rajasthan Will Not Cause Allergy | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा बना रहा ऐसा धागा, जिसके कपड़े से नहीं होगी एलर्जी, विदेशों में डिमांड ज्यादा

Organic Cotton Yarn Of Bhilwara: यूरोप, अमरीका समेत अन्य देशों में निटेड फेब्रिक, सूती शर्टिंग, टाउजर आदि बनाने वाले देशों में इसकी मांग है। विश्व का 50 प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन यार्न केवल भारत में बनता है।

भीलवाड़ाJan 25, 2025 / 07:56 am

Akshita Deora

सुरेश जैन
फल, सब्जी, गुड़, दालें व खाद्यान्न के बाद अब कॉटन यार्न भी ऑर्गेनिक ढंग से तैयार किया जाने लगा है। भीलवाड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक कॉटन यार्न निर्यात का केंद्र बन गया है। ऑर्गेनिक कॉटन यार्न से विदेशों में कपड़े बन रहे हैं, जो त्वचा के साथ पर्यावरण के लिए लाभदायक है। भीलवाड़ा की पांच स्पिनिंग इकाइयां ऑर्गेनिक कॉटन यार्न बना रही है। यहां से प्रति माह 20 हजार टन माल बाहर जा रहा है। यानी एक साल में लगभग ढाई लाख टन यार्न निर्यात हो रहा है।
विदेशों में ऑर्गेनिक कॉटन यार्न की मांग लगातार बढ़ रही है। यूरोप, अमरीका समेत अन्य देशों में निटेड फेब्रिक, सूती शर्टिंग, टाउजर आदि बनाने वाले देशों में इसकी मांग है। विश्व का 50 प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन यार्न केवल भारत में बनता है। इसके अलावा कजाकिस्तान में 12 तथा तुर्की में 10 प्रतिशत ऑर्गेनिक कॉटन यार्न का उत्पादन होता है। इस यार्न की कीमत साधारण यार्न से 40 से 50 रुपए प्रति किलो अधिक है। इसका उत्पादन भीलवाड़ा में नितिन, आरएसडब्ल्यूएम, सुदिवा, लग्नम तथा संगम स्पिनर्स कर रही है।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: जयपुर से लंदन जाना सस्ता, प्रयागराज जाना महंगा; उधर, ट्रेनें फुल, वंदेभारत ट्रेन में वेटिंग 200 तक

इससे फायदे

इस यार्न से तैयार कपड़े से त्वचा पर एलर्जी नहीं होती। गर्मी में स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। धागा लंबा व ज्यादा टिकाऊ रेशे वाला होता है। विदेशी कम्पनियां यह यार्न खरीदने से पहले कुछ कम्पनियों से प्रमाणपत्र लेती है। जांच ग्लोबल ऑर्गेनिक टेक्सटाइल स्टैंडर्ड यूएसडीए, जीओटीएस और ओईकेओ-टेक्स जैसे प्रमाण लिए जाते हैं।

कपास की जैविक खेती

ऑर्गेनिक कॉटन या जैविक कपास प्राकृतिक तरीके से उगाया जाता है। इसमें किसी सिंथेटिक कृषि रसायन, कीटनाशक, उर्वरक या ट्रांसजेनिक तकनीक इस्तेमाल नहीं की जाती है। जैविक कपास उगाने को स्वीकृत कीटनाशक दवा का उपयोग किया जाता है। बीटी कॉटन के मुकाबले इसमें पानी की मात्रा कम चाहिए।
यह भी पढ़ें

रेलवे पर करगिल में तिरंगा लहराते फौजी और लोक देवता की पेंटिंग में दिखेगा शेखावाटी लुक, इसी साल से शुरू होगा स्टेशन का नया भवन

यूरोपीय देश व अमरीका में ऑर्गेनिक कॉटन यार्न की मांग बढ़ी है। भीलवाड़ा की कुछ स्पिनिंग इकाइयां इसका उत्पादन और निर्यात कर रही है। इनसे निर्मित कपड़े ऑर्गेनिक व इको फ्रेंडली होते हैं। ऑर्गेनिक सूती कपड़ा ऑर्गेनिक कपास से तैयार किया जाता है। ऑर्गेनिक या हर्बल फैशन लाइन में कार्बनिक कॉटन, बैंबू फेब्रिक, हाथ से बुनी खादी का उपयोग करते हैं।
-आरके जैन, महासचिव मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा बना रहा ऐसा धागा, जिसके कपड़े से नहीं होगी एलर्जी, विदेशों में डिमांड ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो