भीलवाड़ा

bhilwara news : स्वच्छता के प्रति छात्राओं को करेंगे जागरूक

कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ शिक्षिका को सौंपी

भीलवाड़ाJan 25, 2025 / 11:16 am

Suresh Jain

Students will be made aware about cleanliness

bhilwara news : ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वस्थ एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इनके अभाव में वह कई तरह की परेशानियों से गुजरती है। सेनेटरी नैपकिन के उचित निस्तारण की भी व्यवस्था स्कूलों में नहीं है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य संबंधी चिंता को दूर करने के लिए विभाग ने कुछ कदम उठाए है। अब स्कूलों में छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता सहित यौन स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया जाएगा। स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका की यह जिम्मेदारी दी जाएगी। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी संयुक्त निदेशकों को भेजे आदेश में समय-समय पर कक्षा 6 से ऊपर की छात्राओं के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण, सुरक्षित अपशिष्ट निस्तारण एवं विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता के लिए संस्था प्रधानों के साथ मिलकर काम करना होगा। छात्राओं को जागरूक करने के लिए सप्ताह में एक दिन तय किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : स्वच्छता के प्रति छात्राओं को करेंगे जागरूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.