scriptBhilwara news : समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की होगी खरीद | Bhilwara news: Pulses and oilseeds will be purchased at the support price | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की होगी खरीद

किसानों के पंजीयन के लिए राजफैड का ऑनलाइन पोर्टल शुरू

भीलवाड़ाOct 17, 2024 / 11:11 am

Suresh Jain

Pulses and oilseeds will be purchased at the support price

Pulses and oilseeds will be purchased at the support price

Bhilwara news : समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की होगी खरीदसमर्थन मूल्य पर दलहन- तिलहन खरीद (मूंग व मूंगफली) के लिए राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए दिशा-निर्देश एवं गुणवत्ता मापदंड आदि कर दिए हैं। सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा ने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद मूंग (समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल), उड़द की खरीद मंगलवार तथा मूंगफली (समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल) की खरीद 18 नवम्बर से 90 दिन के लिए पूर्व प्रक्रिया अनुसार शुरू की जानी प्रस्तावित है। खरीद लक्ष्य प्राप्त होने पर पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे। खरीद के लिए किसानों के पंजीयन के लिए राजफैड का ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ हो चुका है। इसका समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। किसान ई-मित्र पर पंजीकरण के लिए डीऑआइटी से निर्धारित शुल्क 31 रुपए देकर पंजीयन करा सकेंगे।
25 क्विंटल सीमा निर्धारित

गिरदावरी में बुवाई क्षेत्रफल हैक्टेयर में अंकों व शब्दों में, बोई गई फसल का नाम व रकबा स्पष्ट रूप से अंकित होगा। बटाईदार की स्थिति में कृषि भूमि मालिक एवं बटाईदार के मध्य बुवाई से पूर्व या बुवाई अवधि मूंग, उड़द के लिए जून 2024 से जुलाई 2024 तथा मूंगफली के लिए मई 2024 से जुलाई 2024 नोटिफिकेशन 30 सितंबर 2024 के समय का अनुबंध मान्य होगा जो 100 रुपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर होगा। बटाई अनुबंध को पंजीकरण के समय अपलोड करवाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार के 25 प्रतिशत अनुमानित लक्ष्यों के आधार पर मूंग व मूंगफली में 25 क्विंटल प्रति किसान अधिकतम क्रय सीमा तय की गई है।
किसान के मोबाइल पर आएगा संदेश

राजफैड के ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल की ओर से जिंसवार स्वत: वरीयता में किसानों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुलाई संदेश भेजा जाएगा। कृषक तय तुलाई दिन से अधिकतम 10 दिवस में जिंस तुलवा सकेगा। जिले में 13 क्रय विक्रय एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से फसलों की खरीद होगी। एक किसान के जनआधार कार्ड पर एक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अधिकतम 25 क्विंटल फसलों की खरीद की जाएगी। उधर दीपावली को देखते किसान मूंग को मंडी में खुली बोली कर बिक्री कर रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की बिक्री से पूर्व ऑनलाइन पंजीयन के लिए अधिकृत वेबसाइट ठप रही।
फसल समर्थन मूल्य

  • मूंग 8682 रुपए प्रति क्विंटल
  • उड़द 7400 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : समर्थन मूल्य पर दलहन व तिलहन की होगी खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो