पेपर वितरण में किया बदलाव समान परीक्षा के प्रभारी अशोक जैथलिया ने बताया कि एक समान परीक्षा के पेपर बुधवार को आने थे, इसके लिए लेबर कॉलोनी स्थित स्कूल के सभी स्टॉफ को भी दिनभर रोका गया। शाम छह बजे सूचना मिली की पेपर 12 दिसंबर को आएंगे। पेपर को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए है, लेकिन आगे से ही पेपर नहीं आने से पेपर वितरण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गोपनीय फर्म से प्रश्न पत्र के पैकेट सीधे ही जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे।
पेपर वितरण 13 को सुवाणा ब्लॉक के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि राज्य स्तरीय समान परीक्षा कक्षा 9 से 12 के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा 14 से 24 दिसंबर तक होगी। प्रश्नपत्र 13 दिसंबर को प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके लिए दस्तावेज साथ लाने होंगे। पीईईओ व यूसीईईओ के अधीन सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के परीक्षा शुल्क का चैक जमा कराने की रसीद। छात्रों की संख्यात्मक सूचना प्रपत्र। मोहर के साथ पेपर के लिए बंद थैला या बैग ताकि प्रश्नपत्रों का थाने तक सुरक्षित परिवहन किया जा सकें। शिक्षा विभाग ने इस साल किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालय में प्रश्न पत्र नहीं रखवाने के निर्देश दे रखे है।
परीक्षा का समय -पहली पारी: सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक -दूसरी पारी: दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक