मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि संस्था प्रधानों को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक किसी भी रूप में न लाया जाए। नो बैग डे पर छात्रों को विशेष गतिविधियों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने को प्रेरित किया जाएगा।
इनकी करनी होगी पालना
- विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को रोगों से मुक्त रखने के लिए प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसमें जन सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
- प्रार्थना सभा में विद्यालय एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों एवं विद्यालयी कार्मिकों को जागरूक किया जाए।
- विभाग के अधीन किसी भी कार्यालय या विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जावे।
- प्रत्येक शनिवार (नो-बैग डे) को एक कालांश में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के महत्व समझाएं। हर शनिवार को नो प्लास्टिक डे मनाया जाएगा ताकि विद्यार्थी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। अपने परिवारजन को भी इस संबंध में प्रोत्साहित करें।
- विद्यालय के 200 मीटर की परिधि में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन किए जाने के लिए प्रयास किया जाएं।