scriptBhilwara news : सरकारी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंधित | Bhilwara news: Complete ban on single use plastic in government schools | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सरकारी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंधित

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

भीलवाड़ाJan 08, 2025 / 11:19 am

Suresh Jain

Single use plastic is completely banned in government schools

Single use plastic is completely banned in government schools

Bhilwara news : सरकारी स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को बिस्किट के पैकेट, वेपर्स और प्लास्टिक के गिलास जैसे उत्पाद स्कूल परिसर में लाना प्रतिबंधित कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूलों में हर शनिवार ‘नो प्लास्टिक डे’ के रूप में मनाया जाए। इस दिन छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। परिजन को भी प्लास्टिक का उपयोग घटाने और इसके विकल्प अपनाने को प्रेरित करने का जिम्मा सौंपी जाएगा। स्कूल परिसरों को प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित किया है। स्कूलों के आसपास 200 मीटर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि संस्था प्रधानों को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक किसी भी रूप में न लाया जाए। नो बैग डे पर छात्रों को विशेष गतिविधियों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने को प्रेरित किया जाएगा।
इनकी करनी होगी पालना

  • विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को रोगों से मुक्त रखने के लिए प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसमें जन सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
  • प्रार्थना सभा में विद्यालय एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों एवं विद्यालयी कार्मिकों को जागरूक किया जाए।
  • विभाग के अधीन किसी भी कार्यालय या विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जावे।
  • प्रत्येक शनिवार (नो-बैग डे) को एक कालांश में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के महत्व समझाएं। हर शनिवार को नो प्लास्टिक डे मनाया जाएगा ताकि विद्यार्थी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। अपने परिवारजन को भी इस संबंध में प्रोत्साहित करें।
  • विद्यालय के 200 मीटर की परिधि में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन किए जाने के लिए प्रयास किया जाएं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सरकारी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंधित

ट्रेंडिंग वीडियो