शहर के प्रमुख चौराहा में जेल चौराहा का नाम शुमार है, हालांकि नगर विकास न्यास ने इस चौराहे का नाम परशुराम सर्किल के रूप में करते हुए यहां नया लुक देने का प्रयास किया है, लेकिन यहां मुख्य समस्या यातायात व्यवस्था का व्यवस्थित नहीं होना है। इस चौराहा से सुभाषनगर, रमेशचन्द्र व्यासनगर, आरके कॉलोनी, मलाण, रमा विहार कॉलोनी के मार्ग जुड़े है।
आरके कॉलोनी की तरफ आने व जाने वाले वाहन चालकों को यहां सर्वाधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। चौराहा पर चारों दिशाओं से आने वाले कई वाहनों की गति बेलगाम है। कई चालक अपनी मनमर्जी से अंधाधुंध वाहन चलाते है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है।
पुलिस प्रशासन ट्रैफिक लाइट लगा कर कर्मी की तैनाती करें, मात्र सर्किल का सौंदर्यकरण करने से दुर्घटनाओं पर अंकुश संभव नहीं है। इसके लिए यहां किसी संस्था को ये चौराहा गोद देकर पुलिस प्रशासन के सहयोग की जरूरत है।
प्रदीप टेलर, मोबाइल व्यवसायी