scriptदूध संकलन केंद्र के अभाव में ग्रामीण स्कूल 35 की जगह खरीद सकेंगे 40 रुपए का पैक्ड दूध | Annapurna Milk Scheme in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

दूध संकलन केंद्र के अभाव में ग्रामीण स्कूल 35 की जगह खरीद सकेंगे 40 रुपए का पैक्ड दूध

कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली

भीलवाड़ाJun 28, 2018 / 01:36 pm

tej narayan

Annapurna Milk Scheme in bhilwara

Annapurna Milk Scheme in bhilwara

भीलवाड़ा।
मिड डे मील के तहत दो जुलाई से शुरू हो रही अन्नपूर्णा दूध योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। त्यागी ने जिले की सरकारी स्कूलों में 8 वीं तक के करीब ढाई लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन गर्म दूध देने की 30 जून तक योजना की तैयारियां पूर्ण करने के साथ पोर्टल पर सभी पूर्तियां करने के निर्देश दिए।
READ: मानसून की धमाकेदार एंट्री के साथ भीलवाड़ा में मूसलाधार, बांधों में पानी की भारी आवक, यहां भारी बारिश की चेतावनी

जिले में ग्रामीण क्षेत्र में दूध संकलन केंद्र नहीं होने पर कलक्टर ने 35 रुपए लीटर की दर के बजाए पास के बूथ से 40 रुपए प्रति लीटर वाला पैक्ड दूध क्रय करने की हाथोंहाथ स्वीकृति दी। प्रतिदिन एसएमएस भेजने में बिल्कुल कोताही नहीं बरतने को कहा। मिड डे मील उपयोगिता प्रमाण पत्र हर माह की १ तारीख को बीईईओ को भिजवाना सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीईईओ प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा, एमडीएम जिला प्रभारी जगदीशचंद्र प्रजापति, समस्त बीईईओ-पीईईओ व डेयरी के कर्मचारी मौजूद थे।
READ: आंधी में उड़े श्मशान के टीन शेड, पाल लगाया, टायर जलाया, तब हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीण होते हैं परेशान

आज एमडीएम प्रभारियों की बैठक
जिले के सभी पंचायत क्षेत्र के पीईईओ अपने क्षेत्र के अधीन सरकारी स्कूलों मेंं दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए समस्त एमडीएम प्रभारियों व दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों के साथ गुरूवार को बैठक करेंगे। इसमें तय दिनों में दूध की समय पर उपलब्धता व व्यावस्था को लेकर चर्चा की जाएगी।

अन्य मद से भी खरीद सकेंगे बर्तन
डीईओ प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को योजना में बर्तन खरीदने के लिए 2,500 रुपए एवं गिलास के लिए 20 रुपए विभाग ने ट्रेजरी में जमा करा दिए। फिर भी बर्तन खरीदने में राशि कम पड़ती है तो विद्यालय विकास मद, बॉयज फंड, एसएमसी मद व मध्यान्ह भोजन योजना मद की राशि का उपयोग करने के साथ ही भामाशाहों का सहयोग भी लिया जा सकता है।
समारोह से शुरुआत
2 जुलाई को जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में संबंधित संस्था प्रधानों को अपने विद्यालय में समारोह आयोजित कर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ करना होगा। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों व अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / दूध संकलन केंद्र के अभाव में ग्रामीण स्कूल 35 की जगह खरीद सकेंगे 40 रुपए का पैक्ड दूध

ट्रेंडिंग वीडियो