जिले के सभी पंचायत क्षेत्र के पीईईओ अपने क्षेत्र के अधीन सरकारी स्कूलों मेंं दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए समस्त एमडीएम प्रभारियों व दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों के साथ गुरूवार को बैठक करेंगे। इसमें तय दिनों में दूध की समय पर उपलब्धता व व्यावस्था को लेकर चर्चा की जाएगी।
अन्य मद से भी खरीद सकेंगे बर्तन
डीईओ प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों को योजना में बर्तन खरीदने के लिए 2,500 रुपए एवं गिलास के लिए 20 रुपए विभाग ने ट्रेजरी में जमा करा दिए। फिर भी बर्तन खरीदने में राशि कम पड़ती है तो विद्यालय विकास मद, बॉयज फंड, एसएमसी मद व मध्यान्ह भोजन योजना मद की राशि का उपयोग करने के साथ ही भामाशाहों का सहयोग भी लिया जा सकता है।
2 जुलाई को जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में संबंधित संस्था प्रधानों को अपने विद्यालय में समारोह आयोजित कर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ करना होगा। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों व अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा।