scriptBhilwara news: 140 शाखाओं की 36 वाहिनी व 14 घोष के साथ शहर में संचलन निकला | A procession was taken out in the city with 36 Vahinis and 14 slogans of 140 branches | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: 140 शाखाओं की 36 वाहिनी व 14 घोष के साथ शहर में संचलन निकला

विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला भीलवाड़ा में पथ संचलन

भीलवाड़ाOct 12, 2024 / 12:06 pm

Suresh Jain

A procession was taken out in the city with 36 Vahinis and 14 slogans of 140 branches

A procession was taken out in the city with 36 Vahinis and 14 slogans of 140 branches

Bhilwara news: विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को भीलवाड़ा महानगर का पथ संचलन निकाला गया। नगर के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लयबद्ध तरीके से अनुशासन और समयबद्धता के साथ घोष के वादन पर कदम से कदम मिलाकर संचलन कर रहे थे। संचलन को देखने के लिए सड़कों पर भीलवाड़ावासीबड़ी संख्या में मौजूद थे। संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर शहरवासियों ने फूलों की बारिश की। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन में भीलवाड़ा महानगर के 7 नगरों की 140 शाखाओं के करीब पांच हजार स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। संचलन में कुल 50 वाहिनी थी। इन वाहिनी में 14 घोष व 36 अन्य वाहिनी शामिल थीं। भारत माता की झांकियां सजाई गई। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्वयंसेवक सुबह 9 बजे से चित्रकूट धाम में एकत्र होना प्रारंभ हो चुके थे। इसके बाद सभी को वाहिनी रचना में खड़ा किया गया। इस रचना के बाद आरएसएस की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले’ का गान हुआ। ठीक 10 बजते ही संचलन प्रारंभ हुआ।
संचलन को एक छोर पार करने में कम से कम 19 से 20 मिनट का समय लगा। करीब 5 किलोमीटर लंबा यह सफर 65 मिनट में तय करते हुए पुन: चित्रकूट धाम आकर संपन्न हुआ।
जगह-जगह फूलों से स्वागत

संचलन का जगह-जगह पर फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया। गोल प्याऊ चौराहा, सरकारी दरवाजा, सिटी कंट्रोल रूम के बाहर, गजाधर मानसिंहका धर्मशाला, मशीनीरी मार्केट, अप्सरा कांपलेक्स, हरिशेवा धाम , नेहरूरोड, बड़ा मंदिर, धानमंडी, गुलमंडी, महाराणा मार्केट, सूचना केन्द्र समेत अन्य जगहों पर सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया। राजीव गांधी मार्केट में नगर माहेश्वरी सभा, नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, नगर माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों ने, भाविप, महिला संगठनों ने स्वागत किया। महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल ने आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: 140 शाखाओं की 36 वाहिनी व 14 घोष के साथ शहर में संचलन निकला

ट्रेंडिंग वीडियो