संचलन को एक छोर पार करने में कम से कम 19 से 20 मिनट का समय लगा। करीब 5 किलोमीटर लंबा यह सफर 65 मिनट में तय करते हुए पुन: चित्रकूट धाम आकर संपन्न हुआ।
जगह-जगह फूलों से स्वागत संचलन का जगह-जगह पर फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया। गोल प्याऊ चौराहा, सरकारी दरवाजा, सिटी कंट्रोल रूम के बाहर, गजाधर मानसिंहका धर्मशाला, मशीनीरी मार्केट, अप्सरा कांपलेक्स, हरिशेवा धाम , नेहरूरोड, बड़ा मंदिर, धानमंडी, गुलमंडी, महाराणा मार्केट, सूचना केन्द्र समेत अन्य जगहों पर सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया। राजीव गांधी मार्केट में नगर माहेश्वरी सभा, नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, नगर माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों ने, भाविप, महिला संगठनों ने स्वागत किया। महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल ने आभार व्यक्त किया।