scriptबाराती व घराती युवकों में हुआ विवाद! युवक पर कटर से किया हमला, आरोपी को भेजा जेल | wedding procession and the gharati youth! Youth attacked with cutter | Patrika News
भिलाई

बाराती व घराती युवकों में हुआ विवाद! युवक पर कटर से किया हमला, आरोपी को भेजा जेल

CG Crime News: बारात में विवाद के चलते आरोपी कृष्णा नगर निवासी संतोष उर्फ लकड़ा ने खमारडीह निवासी शशिकांत सतपथी उर्फ अंशु पर कटर से हमला कर दिया।

भिलाईJan 20, 2025 / 12:41 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में रायपुर खमतराई से बारात सुपेला आई थी। बारात में विवाद के चलते आरोपी कृष्णा नगर निवासी संतोष उर्फ लकड़ा ने खमारडीह निवासी शशिकांत सतपथी उर्फ अंशु पर कटर से हमला कर दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: अपराध…

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना शनिवार व रविवार की रात करीब 1 बजे की है। रायपुर खमारडीह से बरात आई थी। बरात में बैंड पार्टी बजा रहे थे। इसी दौरान घराती लड़कों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्णा नगर निवासी आरोपी संतोष उर्फ लकड़ा ने कटर निकाला और खमारडीह निवासी शशिकांत सतपथी पर हमला कर दिया और मौके से भाग गया।
बता दें कि बाराती शशिकांत को अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार कराया गया। शिकायत पर आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कटर जब्त किया गया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Bhilai / बाराती व घराती युवकों में हुआ विवाद! युवक पर कटर से किया हमला, आरोपी को भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो