मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिरी हुई कि एक युवक अग्रसेन चौक के पास खड़ा है। वह चोरी के जेवरात बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने चौक के पास से युवक को पकड़कर थाना में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष बंसोड़ बताया। जयंती नगर में चोरी करना स्वीकार किया।
यहां से की थी चोरी मोहन नगर थाना दुर्ग में जयंती नगर दुर्ग निवासी खिजेंद्र सिदार ने 15 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह उस दिन दोपहर तीन बजे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया था। शाम 7.30 बजे लौटकर आए तो घर में चोरी का पता चला। लॉकर मे रखे सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली तीन जोड़ी, सोने का चैन दो नग, चांदी का पायल 4 जोड़ी, चांदी का कमरबंध चोरी हो गई थी। आरोपी के पास चोरी का यह सामान बरामद हुआ है।