यह भी पढ़ें:
Fraud News: 5 करोड़ की धोखाधड़ी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि
भिलाई तीन समिति प्रबंधक संजय भुआल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिसके मुताबिक वर्ष 2020 से 2022 तक सोमनी बचत काउंटर में गड़बड़ी की गई। वहां पदस्थ समिति प्रबंधक नीति दीवान, सहायक समिति प्रबंधक गजानंद सिरके और लिपिक गोपाल वर्मा ने रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया। किसानों से जमा रकम की रजिस्टर में एंट्री नहीं की। इस तरह 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 375 रुपए का गबन किया गया।
खाद-बीज के लिए देती है ऋण
इस बचत काउंटर से सोमनी से संलग्न गावों के किसानों को खाद बीज कृषि ऋण दिया जाता है और जमा भी किया जाता है। यह सब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन होते हैं। बैंक से पांच साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली। बैंक ने दो साल के लेनदेन की जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी गजानंद सिरके, नीति दीवान और गोपाल वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।