चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों से 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया था। (Government Scheme) प्रदेश में अब भाजपा की सरकार बन चुकी है और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी भी खत्म हो गई है। इस बीच धान बेचने वाले किसानों को केवल केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य की राशि दी गई है। (Farmer) राज्य शासन द्वारा घोषित 3100 रुपए में अंतर की राशि करीब 917 रुपए प्रति क्विंटल अब भी बकाया है। (Chief minister Vishnudeo) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतर की राशि 12 मार्च को किसानों को भुगतान का ऐलान किया था। (Prime minister Modi) जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक यह राशि मंगलवार को किसानों के खाते मेें अंतरित किया जाएगा।
यहां आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद हॉल में व दुर्ग ब्लाक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित अंडा में, पाटन ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक भवन अटारी में तथा धमधा के सर्व समाज मांगलिक भवन में उक्त कार्यक्रम आयोजित है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, जिपं अध्यक्ष पुष्पा यादव व जिपं सदस्य मौजूद रहेंगे। पाटन में विधायक रिकेश सेन व दुर्ग के अंडा में कार्यक्रम में विधायक ललित चंन्द्राकर मौजूद रहेंगे।