scriptफिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा…थम गई लोगों की सांसें | The drunkard created a ruckus by climbing into the water tank | Patrika News
भिलाई

फिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा…थम गई लोगों की सांसें

जामुल खेदामरा गांव में घरेलू विवाद कर एक युवक शराब के नशे में 25 फीट ऊंची पानी की टंकी में चढ़ गया। वहां से कूदकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा।

भिलाईFeb 14, 2022 / 10:03 am

Dakshi Sahu

फिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा...थम गई लोगों की सांसें

फिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा…थम गई लोगों की सांसें

भिलाई. फिल्म शोले की तरह मिनी इंडिया भिलाई में भी एक शराबी युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। गनीमत रही की पुलिस ने उसे कूदने से पहले ही बचा लिया। जामुल खेदामरा गांव में घरेलू विवाद कर एक युवक शराब के नशे में 25 फीट ऊंची पानी की टंकी में चढ़ गया। वहां से कूदकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। एक बार वहां से टंकी के ऊपर ही अहाते में गिरा, जिससे वह बाल बाल-बच गया। लोगों ने उसकी हरकतों की सूचना डायल 112 में दी। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही तरुण कुमार तुरंत मौके पर पहुंचा। कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए नशे में धुत युवक को अपनी बातों में उलझाकर उसके पास पहुंचा। इसके बाद किसी तरह समझा बुझाकर उसे सकुशल नीचे उतार लिया।
फिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा...थम गई लोगों की सांसें
फिल्मी स्टाइल में चिल्लाने लगा टंकी पर चढ़कर
जामुल टीआई गौरव पांडेय ने बताया कि खेदामारा निवासी टीकम ठाकुर (35 वर्ष) को शराब की लत है। वह शराब पीने को लेकर आए दिन पत्नी और बच्चों से विवाद करते रहता है। 11 फरवरी को वह शराब पीकर घर गया था। इस पर घर वाले नाराज हुए और उसे डांट फटकार लगाते हुए जमकर खरीखोटी सुनाई। इससे वह तैश में आ गया। गुस्से में घर में कहा कि जा रहा हूं और आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद जाकर पानी की टंकी में चढ़ गया। वहां से चिल्लाने लगा कि हमारी जमीन का बंटवारा करवाएं नहीं तो इस टंकी से कूदकर खुदकुशी कर लूंगा। शराबी युवक को 25 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्टठा हो गई। भीड़ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
शराब के नशे में टीकम जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था
टंकी पर युवक की चढऩे की सूचना पर तत्काल डायल 112 की टीम पहुंची। सिपाही तरुण कुमार बिना देरी किए टंकी के ऊपर चढ़ा और टीकम से बात करने लगा। टीकम कह रहा था कि उसकी पत्नी और दो बच्चियां है। जमीन का बंटवारा कर दें, ताकि वह उनका पालन-पोषण कर सके। इस पर तरुण ने उसका बंटवारा करवाने का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत के बाद सिपाही पर टीकम का भरोसा हुआ। उसके साथ टंकी के नीचे आया। तरूण उसे लेकर थाना पंहुचा। टीआई ने टीकम के घरवालों को बुलाया। इसके बाद उन्हें समझाया। टीकम के पिता नकुल ठाकुर का कहना था कि वह आए दिन शराब पीकर इसी तरह झगड़ा लड़ाई करता है। शराब न पीने पर वह विचलित हो जाता है। अपने बच्चों पर भी ध्यान नहीं देता। इससे उसके पिता को ही बहू और बच्चों का खर्च उठाना पड़ रहा है।

Hindi News/ Bhilai / फिल्म शोले की तरह 25 फीट ऊंचे पानी टंकी में चढ़कर शराबी ने किया हंगामा, आत्महत्या से पहले हुआ कुछ ऐसा…थम गई लोगों की सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो