स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के नए चेयरमेन के चयन की प्रक्रिया एक महीने पहले शुरू हो गई थी। सेल के मौजूदा चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने सेल की कमान सितंबर 2018 में संभाला था। पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) के पास सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में चेयरमेन, प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशकों के चयन की जिम्मेदारी है। वैसे चेयरमेन चौधरी ने लगातार सेल को मुनाफा में रखकर बेहतर काम करके दिखाया है। यह आने वाले चेयरमेन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
सेल चेयरमेन जैसे अहम पद के लिए बहुत से अधिकारी कोशिश में जुटे थे। अब तक जिन अधिकारियों के नाम को लेकर चर्चा थी उनमें सोमा मंडल डायरेक्टर कॉर्मशियल सेल, अनिर्बान दास गुप्ता डायरेक्टर प्रोजेक्ट, महेश चंद अग्रवाल ईडी, सीएमओ, अरविंद कुमार सिंह, ईडी, बर्नपुर, बिजेंद्र प्रताप सिंह ईडी वक्र्स भिलाई, अतुल भट्टा सीएमडी मेकॉन, राकेश टुमाने डायरेक्टर फायनेंस एमओआईएल शामिल थे।