Pt. Dhirendra Shastri will come to Bhilai : आयोजक दया सिंह ने बताया कि भिलाई में विशाल हनुमान कथा का आयोजन होगा। इसके साथ-साथ पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा। (chhattisgarh news) आयोजन 22 से 27 सितंबर के बीच तीन दिवसीय होगा। वहीं आयोजन स्थल के लिए जयंती स्टेडियम के साथ जुनवानी में भी एक स्थल को देखा जा रहा है। (cg bhilai news) दया सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। वहां बुधवार रात दो बजे पं. शास्त्री के मुय शिष्य अंगद ने संकल्प दिलवाया। इससे तय हो गया कि सितंबर में भव्य दिव्य दरबार लगेगा।
रोजाना 5 लाख भक्तों के जुटने की उमीद Pt. Dhirendra Shastri will come to Bhilai : आयोजक दया सिंह ने बताया कि इस आयोजन में रोजाना पांच लाख भक्तों के जुटने की उमीद है। उसी के अनुसार डोम और पंडाल बनाए जाएंगे। (bhilai news) वाटर प्रूफ पंडाल रहेगा। रोजाना भक्तों के लिए महाभंडारे की व्यवस्था रहेगी। आयोजन के लिए समिति के सदस्य तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें छत्तीसगढ़ समेत आसपास के पड़ोसी राज्यों के भी भक्त शामिल होंगे।