scriptCG Murder Case: वरुण हत्या की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, पेंटर गुरु की नेशनल बाउंसर ने की थी हत्या, दो साल बाद गिरफ्तार | painter Guru was murdered by national bouncer, arrested after two years | Patrika News
भिलाई

CG Murder Case: वरुण हत्या की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, पेंटर गुरु की नेशनल बाउंसर ने की थी हत्या, दो साल बाद गिरफ्तार

CG Murder Case: हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। दो साल बीत गए, लेकिन आरोपी का कोई क्लू नहीं मिला। जब लोगों से पूछताछ की गई। पता चला कि वरुण के साथ अंतिम बार कलिया को देखा गया।

भिलाईJan 06, 2025 / 12:33 pm

Love Sonkar

CG Murder Case

CG Murder Case

CG Murder Case: वैशाली नगर थाना अंतर्गत वरुण कुमार श्रेय की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया। इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस को दो साल लगे। पुलिस ने आरोपी श्रेष्ठ नेशनल बाउंसर अरथ नेताम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया। न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Dhamtari Crime News: बेटे की हत्या के बाद अब परिवार वालों को जान से मारने की धमकी, आधी रात बदमाशों ने की गाली-गलौच

एएसपी सुखनंदन राठौर ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मार्च 2022 की घटना है। रामनगर मुक्तिधाम के पास रहने वाले वरुण कुमार श्रेय आरोपी श्रेष्ठ नेशनल बाउंसर अरथ नेताम का पेंटर गुरु था। पेंटिंग में अक्सर खामी निकालकर टोकता रहता था। इसके अलावा पेंटिंग के बाद पेमेंट भी रोक लेता था। इसी को लेकर कालिया, वरुण से रंजिश रखने लगा।
इसके बाद उसने वरुण की हत्या करने की रणनीति बनाई। कालिया घटना के दिन वरुण को जवाहर नगर कचरा शराब भट्ठी शराब पिलाने ले गया। उसे जमकर शराब पिलाई। जब वरुण नशे में मदमस्त हो गया तब कालिया ने उस पर पंच और डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन 7 मार्च 2022 को लोगों ने 108 को सूचित कर एंबुलेंस बुला लिया। वरुण के शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। दो साल बीत गए, लेकिन आरोपी का कोई क्लू नहीं मिला। जब लोगों से पूछताछ की गई। पता चला कि वरुण के साथ अंतिम बार कलिया को देखा गया। उसे उठाकर पूछताछ की गई तो हत्या करना स्वीकार किया।

री-क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन

सीएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी अरथ नेताम उर्फ कालिया ने हत्या करना स्वीकार किया। तब उसे घटना स्थल पर ले गए। जहां क्राइम सीन री- क्रिएट किया गया। इसके बाद मौके से परिस्थितिजन्य साक्ष्य को इकट्ठा किया।

Hindi News / Bhilai / CG Murder Case: वरुण हत्या की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, पेंटर गुरु की नेशनल बाउंसर ने की थी हत्या, दो साल बाद गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो