कोर्ट में कई पदों पर निकलेगी भर्ती… मुख्यमंत्री साय ने दिया आदेश, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई
जाम की स्थिति से बचाने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से उरला-कुरूदडीह-पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।
चलती ट्रेन में हीरोगिरी.. सेल्फी लेने के दौरान गिरा, यात्रियों में मची खलबली
इन रास्तों का करें उपयोग
खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।