scriptमंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा | give 6 lakh for govt job boy FIR for fraud bhilai breaking news | Patrika News
भिलाई

मंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा

Bhilai Crime News : प्रहलाद के मुताबकि उसका आरोपी दंपति अनीता सिंह और नरेंद्र सिंह से परिचय था।

भिलाईMay 17, 2023 / 04:20 pm

चंदू निर्मलकर

मंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा

मंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा

Bhilai Crime News : नेवई थाना अंतर्गत मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रिदर्शनी नगर रिसाली निवासी प्रहलाद सिंह सिकरवार की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। (Bhilai Crime News) प्रहलाद के मुताबकि उसका आरोपी दंपति अनीता सिंह और नरेंद्र सिंह से परिचय था।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

इस बीच दोनों ब्रेजश यादव और भूपेश कुमार से भी परिचय कराया। उन्होंने उसके बेटे की रायपुर मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। (Bhilai Crime News) उनकी बातों में अलग-अलग बार में सवा चार लाख रुपए दे दिए। इसी तरह बुधेश्वर के बेटे की भी नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
यह भी पढ़ें

CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

उसने बेटे की मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगवाने के लिए 1.70 लाख रुपए थमा दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी उन्हें घुमाते रहे। (Bhilai Crime News) इस पर उनसे पैसे वापसी की मांग तो इनकार कर दिया। इस पर आरोपी अनीता सिंह, नरेंद्र सिंह, ब्रजेश यादव और भूपेश कुमार के खिलाफ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

Hindi News / Bhilai / मंत्रालय में है मेरी सेटिंग, बस करना होगा थोड़ा खर्चा, ऐसी बातों में आकर दे दिया 6 लाख, अब हो रहा पछतावा

ट्रेंडिंग वीडियो