scriptEnergy Allowance: बड़ी खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा ऊर्जा भत्ता, साथ में एनर्जी ड्रिंक भी… | Patrika News
भिलाई

Energy Allowance: बड़ी खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा ऊर्जा भत्ता, साथ में एनर्जी ड्रिंक भी…

Energy Allowance: इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे।

भिलाईAug 22, 2024 / 03:08 pm

Love Sonkar

Energy Allowance: bhilai news chhattisgarh news
Energy Allowance: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसमें खिलाड़ियों को ऊर्जा भत्ता भी मिलेगा। इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दैनिक भत्ते के अतिरिक्त 50 रुपए ऊर्जा भत्ता के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू खेल प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी 125 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिए जाएंगे।
Energy Allowance: csvtu newslatestnews chhattisgarh news
निर्णय मंगलवार को हुई खेल समिति की बैठक में लिया गया। कॉलेजों में एडमिशन के दौरान पहले जहां सीएसवीटीयू विद्यार्थियों से खेल शुल्क के तौर पर 150 रुपए वसूलता था, वहीं इसमें वृद्धि कर इस शुल्क को 250 रुपए कर दिया गया है। पहले तक खेल शुल्क का 150 रुपए पूरा सीएसवीटीयू खुद रखता था। कॉलेजों को अलग से खेलों के लिए कोई राशि नहीं दी जाती थी। अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब छात्रों से लिए जाने वाले 250 रुपए में से 150 रुपए सीएसवीटीयू को जाएंगे, जबकि शेष बचे 100 रुपए कॉलेज को मिलेंगे।

Energy Allowance: अब रूमाल झपट्टा भी खेल

सीएसवीटीयू की खेल प्रतियोगिताओं में अब देसी खेल रुमाल झप्पटा, पिठूल, गेडी को भी प्रतियोगिताओं मे शामिल किया गया। इसके अलावा सत्र 2023-24 में आयोजित खेलों की संख्या व टेकफेस्ट (युवा उत्सव) में 12 की जगह 16 विधाएं शामिल रहेंगी।

Energy Allowance: आवास व्यवस्था होगी बेहतर

सीएसवीटीयू के खेलों के लिए आने वाली टीमों की व्यवस्था के लिए पहले कोई निर्धारित फंड नहीं था। 70 से 100 रुपए प्रति खिलाड़ी के हिसाब से व्यवस्था कर दी जाती थी। इस राशि में बढ़ोतरी कर 125 रुपए की सीमा तय कर दी है, जिसके तहत खिलाड़ियों को ठहराने व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

Energy Allowance: खिलाड़ियों का भत्ता बढ़ा

सीएसवीटीयू के खिलाड़ियों को अब दैनिक भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि पहले से अधिक मिलेगी। भत्ते को 150 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया गया है। यह नियम राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा, वहीं अखिल भारतीय स्तर पर भत्ते के 250 रुपए की जगह 350 रुपए दिए जाएंगे।

Energy Allowance: इससे संबंधित और भी खबरें


CSVTU को बड़ा नुकसान, CSR से फंड देने तैयार थी कंपनी

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को भिलाई इस्पात संयंत्र ने नेवईभाठा में 349 एकड़ जमीन तो दे दी, लेकिन जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को शर्तों में अटका दिया। अब विवि को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा तकनीकी विवि, 42 गोद गांवों को बना रहा आत्मनिर्भर

राज्यपाल अनुसुईया उईके रविवार को स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम के निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने सीएसवीटीयू (CSVTU) भिलाई के ऑडियो-वीडियो स्टूडियो का उद्घाटन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News/ Bhilai / Energy Allowance: बड़ी खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा ऊर्जा भत्ता, साथ में एनर्जी ड्रिंक भी…

ट्रेंडिंग वीडियो