Encounter in Bhilai: भिलाई एनकाउंटर मामले में पुलिस ने 16 राउंड फायारिंग की। तब जाकर कुख्यात बदमाश अमित जोश ढेर हुआ। यह एनकाउंटर करीब 100 मीटर के सराउंडिंग में हुआ। शनिवार को एफएसएल टीम के साथ चार जोन में क्राइम सीन बांट कर उसकी सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान पुलिस को आठ खोखे मिले हैं।
शनिवार को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मुठभेड़ से जुड़ी सिलसिलेवार जानकारी पत्रवार्ता में दी। एसपी शुक्ला ने बताया कि एसीसीयू में पदस्थ दो सिपाहियों को सूचना मिली। अमित जोश जयंती नगर स्टेडियम के पास देखा गया है। दोनों जैसे ही पहुंचे तो अमित ने उन्हें देख लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। गोलियों की आवाज सुनकर तीन चार बाइक वाले उसके पास से भागने लगे। वह पैदल ही जंगल की और भागा। इतने में सिपाहियों ने इसकी सूचना क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक को दी।
एसपी ने बताया कि क्राइम डीएसपी नायक ने तत्काल कंट्रोल रुम में पाइंट दिया। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा और टीआई तापेश नेताम समेत अन्य जवान मौके पर पहुंचे। जयंती स्टेडियम के करीब 200 मीटर पीछे जंगल में उसे घेर लिया। 100 मीटर की सराउंडिंग में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। अमित ने करीब 7 राउंड फायर किया। जवाब में पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया। प्राथमिक जांच में दो गोली उसके पैर में लगी। एक गोली उसके कमर से ऊपर लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि कुख्यात बदमाश अमित जोश को गिरफ्तार करने के लिए टीम को महाराष्ट्र, दादर नगर, दमनदीव, तेलांगना, उत्तरप्रदेश, बिहार और ओडिशा भेजा गया था, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए और आईजी रामगोपाल गर्ग की ओर से 30 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में 35 केस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी अमित जोश निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में करीब 35 केस दर्ज हैं। इसमें 25 भिलाई नगर थाने में FIR,4 सुपेला, 1 दुर्ग कोतवाली, नेवई थाना, कुर्सीपार 1, पदमनाभपुर में 2 FIR हैं।
Hindi News / Bhilai / कुख्यात बदमाश अमित जोश मुठभेड़ में ढेर, SP बोले – भागते हुए पुलिस पर चलाई गोलियां फिर… जानिए एनकाउंटर की पूरी कहानी