IND Vs AUS T20 : किसमें कितना है दम ! भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की तैयारी जोरों पर… चेक करें पूरा शेड्यूल
25 लाख गन्ने की बिक्री का अनुमान तुलसी विवाह में गन्ने का मंडप सजाया जाता है। बाजार में गन्ने की बिक्री शुरू हो गई। गन्ना विक्रेताओं ने बताया कि इस साल बाजार में कवर्धा और अंबिकापुर से अधिक गन्ने लाए गए हैं। पिछले साल के मुकबाले गन्ने की कीमत में 2 से 3 रुपए तक वृद्धि हुई है। गन्ना विक्रेताओं के मुताबिक ट्विनसिटी में करीब 25 लाख से अधिक गन्नों की बिक्री का अनुमान है। प्रति गन्ना औसतन 20 रुपए माना जाए तो गन्ने का कारोबार 5 करोड़ होता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां तुलसी की पूजा के लिए धूप, दीप, माला, फूल माला, वस्त्र, सुहाग की सामग्रियां, लाल चुनरी, साड़ी, हल्दी, आंवला, बेर,अमरूद आदि मौसमी फलों की जरूरत पड़ती है।