scriptइस साल बंद होगा छत्तीसगढ़ का एक और इंजीनियरिंग कॉलेज, CSVTU से मांगा क्लोजर | Chhattisgarh's one more engineering college will be close CSVTU Bhilai | Patrika News
भिलाई

इस साल बंद होगा छत्तीसगढ़ का एक और इंजीनियरिंग कॉलेज, CSVTU से मांगा क्लोजर

CSVTU Bhilai: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय(Chhattisgarh Swami Vivekanand Technical University) से संबद्ध रायपुर के एमएम इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। इसके लिए कॉलेज ने तकनीकी विवि सीएसवीटीयू में क्लोजर का आवेदन कर दिया है।

भिलाईMar 31, 2023 / 05:42 pm

Sucheta Markam

इस साल बंद होगा छत्तीसगढ़ का एक और इंजीनियरिंग कॉलेज

CSVTU भिलाई।

CSVTU Bhilai: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध रायपुर के एमएम इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। इसके लिए कॉलेज ने तकनीकी विवि सीएसवीटीयू में क्लोजर का आवेदन कर दिया है। नए सत्र के पहले इसकी प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

क्लोजर एनओसी जारी करने कार्यपरिषद की बैठक बुलाएगा। फिलहाल, विवि(Chhattisgarh Swami Vivekanand Technical University) ने एनओसी जारी नहीं किया है। हालांकि कॉलेज को नोटिस जरूर दिया गया है। इस नोटिस में कॉलेज प्रबंधन से क्लोजर के पहले एंडोंमेंट फंड की राशि चुकाने को कहा गया है। बीते पांच साल में 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों पर ताला लग चुका है। इसके इतर अबकी साल आरक्षण मुद्दे को लेकर भी कॉलेज परेशान हुए। काउंसलिंग में दिक्कतों की वजह से विद्यार्थियों ने दूसरे राज्यों का रुख कर लिया। कॉलेज बंद होने के पीछे यह भी एक बड़ी वजह रही।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

 

 

कम हुए एडमिशन का झटका ट्विनसिटी के कॉलेजों को अधिक नहीं लगा है। कॉलेजों ने इसका तोड़ निकाला और उन ब्रांच पर विशेष फोकस किया जहां विद्यार्थियों का रुझान अधिक रहा। कंप्यूटर साइंस ब्रांच से मिलते ब्रांच एआई, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषय शुरू किया। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2013-14 में 13 हजार 807 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, जबकि इस साल यह आंकड़ा 3562 पर आ पहुंचा।

ऑटोनोमस की तरफ बढ़े कदमसीएसवीटीयू से संबद्ध रूंगटा आरसीईटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने एकेडमिक ऑटोनोमस संस्थान के लिए विवि में आवेदन किया है। इस पर फैसला लेने मंगलवार को कार्यपरिषद बैठक हुई। कार्यपरिषद ने रूंगटा कॉलेज को एकेडमिक ऑटोनोमस देने कमेटी गठित करने के निर्देश दे दिए। यह कमेठी रूंगटा कॉलेज का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़खानी, लैपटॉप में दिखाता था गंदी फोटो और वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

ट्विनसिटी के कॉलेज बेहतर स्थिति में
बता दें कि सीएसवीटीयू(Chhattisgarh Swami Vivekanand Technical University) ने दो साल पहले बीआईटी दुर्ग और शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस को एकेडमिक ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा दिया था। यानी अब आरसीईटी को ऑटोनोमस मिलने के बाद सीएसवीटीयू के पास तीन ऑटोनोमस कॉलेज हो जाएंगे। कार्यपरिषद की बैठक में शंकराचार्य और बीआईटी की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए।

समझिए एडमिशन के आंकड़े
साल कुल सीट प्रवेश प्रवेश प्रति.
2013-14 19508 13807 70.78
2014-15 18868 10840 57.45
2015-16 17941 9680 53.95
2016-17 16896 8166 48.33
2017-18 20267 6542 32.28
2018-19 18529 5976 32.25
2019-20 15626 4953 31.69
2021-22 12654 5265 40.88
2022-23 11481 3659 33.69

डॉ. के.के वर्माकुलसचिव, सीएसवीटीयू ने कहा, रायपुर के एमएम कॉलेज ने क्लोजर का आवेदन किया है। इसके लिए कार्यपरिषद में फैसला लिया जाएगा। इस साल एक कॉलेज ने ऑटोनोमस का आवेदन भी किया है।

Hindi News / Bhilai / इस साल बंद होगा छत्तीसगढ़ का एक और इंजीनियरिंग कॉलेज, CSVTU से मांगा क्लोजर

ट्रेंडिंग वीडियो