scriptऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र है छातागढ़ का बाबा मंदिर, सावन में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़… होती हैं सारी मनोकामनाएं पूर्ण | Chhatagarh's Baba Mandir is center of historical or reverence Bhilai | Patrika News
भिलाई

ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र है छातागढ़ का बाबा मंदिर, सावन में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़… होती हैं सारी मनोकामनाएं पूर्ण

Bhilai News: शिवनाथ नदी के तट पर स्थित छातागढ़ बाबा मंदिर का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है। मंदिर का निर्माण कब व किसने कराया, इसका वास्तविक प्रमाण अब तक नहीं मिला है, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में पर्यटन व दर्शनीय स्थल के रूप में इसका उल्लेख है।

भिलाईJul 24, 2023 / 04:48 pm

Khyati Parihar

Chhatagarh's Baba Mandir is the center of historical and reverence

छातागढ़ बाबा मंदिर

Chhattisgarh News: भिलाई। शिवनाथ नदी के तट पर स्थित छातागढ़ बाबा मंदिर का ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है। मंदिर का निर्माण कब व किसने कराया, इसका वास्तविक प्रमाण अब तक नहीं मिला है, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में पर्यटन व दर्शनीय स्थल के रूप में इसका उल्लेख है। प्रचलित कथाओं व स्थानीय जानकारों के अनुसार दुर्ग के राजा जगतपाल के शासनकाल में उनके राजगुरू यहां रहते थे और वे स्वयं यहां पूजा अर्चना करने आते थे।
यह भी पढ़ें

जेल परिसर की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, 23 फीट की दीवार फांदकर भाग रहे थे दो कैदी …..पुलिस ने दबोचा

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार भोंसले शासनकाल तक दुर्ग एक किला था और यहां राजा जगतपाल का राज्य था। राजा जगतपाल की काले रंग की पाषाण प्रतिमा अभी भी राजिम के प्रमुख मंदिर में है। इतिहास के जानकारों के मुताबिक दुर्ग के किले में राजा का दरबार लगता था और यहीं से वे राज्य का संचालन करते थे। दुर्ग के किल्ला मंदिर, चंडी मंदिर के अलावा छातागढ़ हनुमान मंदिर व छातागढ़ ( Durg Chhatagarh Temple) बाबा मंदिर में वे नित्य पूजा अर्चना करते थे। यूं तो मुख्य प्राचीन मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा हैं, लेकिन आस्था रखने वाले इस जगह को भगवान शिवजी से भी जोड़कर देखते हैं। अब मंदिर परिसर में शिवलिंग भी स्थापित कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

सो रहे 3 वर्षीय बच्चे के मुंह में घुसी छिपकली, हुई मौत.. छाया मातम

जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़

Chhatagarh Temple: छातागढ़ बाबा मंदिर में अलग-अलग अवसरों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी जुटती है। सावन के महीनेभर में भोले बाबा के भक्त कांवर लेकर जल चढ़ाने पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर हर साल भव्य मेला लगता है। सामान्य दिनों में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। शिवनाथ के तट पर होने के कारण लोग पिकनिक के लिए यहां पहुंचते हैं।
इस तरह पहुंचा जा सकता है मंदिर

Durg Chhatagarh Temple: छातागढ़ गांव दुर्ग रेलवे व बस स्टैंड से महज 5 किलोमीटर दूरी पर है। दुर्ग से बघेरा व मोहलाई होकर आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है। छातागढ़ गांव के बाहर शिवनाथ नदी तट पर मंदिर स्थिति है। यहां आम आवाजाही नहीं होने के कारण सवारी वाहन नहीं मिलती। ऑटो अथवा निजी वाहन बेहतर विकल्प है।

Hindi News/ Bhilai / ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र है छातागढ़ का बाबा मंदिर, सावन में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़… होती हैं सारी मनोकामनाएं पूर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो