scriptCG Road Accident: कार चालक ने बाइक सवार युवक को मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत | CG Road Acciden: 1 youth dies | Patrika News
भिलाई

CG Road Accident: कार चालक ने बाइक सवार युवक को मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत

CG Road Accident: इससे बाइक सवार यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भिलाईJun 26, 2024 / 01:27 pm

Shrishti Singh

CG Road Accident

CG Road Accident: अमलेश्वर थाना अंतर्गत लापरवाह कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारकर घायल कर दिया और मौके पर तड़पता छोड़ भाग गया। आस-पास के लोग जब तक पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगा।

यह भी पढ़ें

Korba Accident: बर्थडे के दिन 2 दोस्तों की मौत, ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराई बाइक, हवा में उछलकर 25 फीट नीचे गिरे..

अमलेश्वर टीआई केशव कोसले ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे ग्राम सांकरा पानी टंकी के पास की है। ग्राम कोपेडीह निवासी यशवंत साहू बाइक पर सवार होकर रायपुर जा रहा था। सांकरा पहुंचा तभी कार एमपी 04 ईबी 0196 का चालक लापरवाहीपूर्वक तेजी से चलाते हुए पहुंचा और उसे जोरदार ठोकर मार दिया। इस सड़क पर गिरा। उसका पैर कुचलता हुआ निकल गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इससे बाइक सवार यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

CG Road Accident: ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराई बाइक, हवा में उछलकर 25 फीट नीचे गिरे 2 युवक, मौत

CG Road Accident: भीड़ ने 20 मिनट तक किया चक्काजाम

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि करीब 10 बजे उसके गांव के भूषण ने सूचना दी। भाई का एक्सीडेंट हो गया है। वह सांकरा पानी टंकी के पास सड़क पर पड़ा है। वह मौके पर पहुंचा। इधर गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। करीब 20 मिनट तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे। चक्का जाम की सूचना पर सीएसपी आशीष बंछोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी भेजा।

Hindi News/ Bhilai / CG Road Accident: कार चालक ने बाइक सवार युवक को मारी भीषण टक्कर, तड़पकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो