scriptJagdalpur Road Accident: हादसे में BBA छात्र की मौत, रात भर सड़क पर पड़ी रही लाश…दोस्त घायल | Jagdalpur Road Accident: BBA student dies, 2 injured | Patrika News
जगदलपुर

Jagdalpur Road Accident: हादसे में BBA छात्र की मौत, रात भर सड़क पर पड़ी रही लाश…दोस्त घायल

Jagdalpur Road Accident: जगदलपुर शहर के कांगोली पल्ली मार्ग इन दिनों शहर का सबसे खतरनाक मार्ग बनते जा रहा है। मार्ग में वाहन दुर्घटना होने से रात भर पूरे शहर और प्रशासन को पता ही नहीं चलता।

जगदलपुरJun 26, 2024 / 01:41 pm

Khyati Parihar

Jagdalpur Road Accident
Jagdalpur Road Accident: जगदलपुर शहर के कांगोली पल्ली मार्ग इन दिनों शहर का सबसे खतरनाक मार्ग बनते जा रहा है। मार्ग में वाहन दुर्घटना होने से रात भर पूरे शहर और प्रशासन को पता ही नहीं चलता।
पिछले दो महीने में यह तीसरी सड़क दुर्घटना है, जिसमें हादसे में घायल अथवा मृत व्यक्ति पूरी रात सड़क में पड़ा रहता है और किसी को भनक तक नहीं लगती। सोमवार की रात दुर्घटना में एक बीबीए के छात्र की मौत हो गई और उसका शव पूरी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा, वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सुबह देखने पर परिजनों को जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें

CG Accident: गुजरात और राजस्थान के 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की रायपुर में दर्दनाक मौत, दो कारों में हुई भीषण टक्कर में गई जान

Jagdalpur Road Accident: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि किरंदुल निवासी रुद्राक्ष कुमार साहू 21 वर्ष शहर के क्राइस्ट कॉलेज में बीबीए सेकेंड ईयर का छात्र था जो धरमपुरा में बुआ के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की रात अपने दोस्त आदित्य पांडेय के साथ स्कूटी लेकर निकला था। रात भर जब दोनों युवक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने के लिए निकले। रात भर युवक के बारे में कोई भी जानकारी नही मिली। सुबह कुछ लोगों ने पल्ली नाका के पास झाड़ियों में दोनों को पड़े हुए देखने के बाद पुलिस और परिजानों को जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में पाया कि रुद्राक्ष की मृत्यु हो चुकी थी जबकि उसका दोस्त आदित्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक रुद्राक्ष घर का इकलौता बेटा था उसकी एक बड़ी बहन है। पिता एनएमडीसी में कार्यरत है। बेटे की मौत की खबर लगते ही किरन्दुल से उनके परिजन जगदलपुर आ पहुंचे। मंगलवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News/ Jagdalpur / Jagdalpur Road Accident: हादसे में BBA छात्र की मौत, रात भर सड़क पर पड़ी रही लाश…दोस्त घायल

ट्रेंडिंग वीडियो